Dheere Dheere Se Meri Zindagi Mein Aana (From "Aashiqui")
Kumar Sanu
4:50हम उनसे मोहब्बत कर के दिन-रात सनम रोते हैं हम उनसे मोहब्बत कर के दिन-रात सनम रोते हैं मेरी नींद गई, मेरा चैन गया मेरी नींद गई, मेरा चैन गया और चैन से वो सोते हैं, हाँ हम उनसे मोहब्बत कर के दिन-रात सनम रोते हैं हम उनसे मोहब्बत कर के दिन-रात सनम रोते हैं मेरी नींद गई, मेरा चैन गया मेरी नींद गई, मेरा चैन गया और चैन से वो सोते हैं, हाँ हम उनसे मोहब्बत कर के दिन-रात सनम रोते हैं दिल को धड़कना तुम्हीं ने सिखाया मुझे तेरी चाहत ने पागल बनाया हाँ, दिल को धड़कना तुम्हीं ने सिखाया मुझे तेरी चाहत ने पागल बनाया जाने ये कैसी है बेक़रारी कटती है आँखों में अब रात सारी कटती है आँखों में अब रात सारी तेरे सीने में हम दिल बनके सनम बुझते हैं, कभी जलते हैं मेरी नींद गई, मेरा चैन गया और चैन से वो सोते हैं, हाँ हम उनसे मोहब्बत कर के दिन-रात सनम रोते हैं दिन-रात सनम रोते हैं हमें आशिक़ी का मज़ा आ रहा है गुलाबी-गुलाबी नशा छा रहा है हाँ, हमें आशिक़ी का मज़ा आ रहा है गुलाबी-गुलाबी नशा छा रहा है साँसों में घुल जाऊँ मैं साँस बनके रहूँ तेरे दिल में तेरी आस बनके रहूँ तेरे दिल में तेरी आस बनके चाहत की क़सम, बिछड़ेंगे ना हम, बस इतनी दुआ करते हैं मेरी नींद गई, मेरा चैन गया और चैन से वो सोते हैं, हाँ हम उनसे मोहब्बत कर के दिन-रात सनम रोते हैं मेरी नींद गई, मेरा चैन गया और चैन से वो सोते हैं आ