Kitna Haseen Chehra (With Heart Beats)

Kitna Haseen Chehra (With Heart Beats)

Kumar Sanu

Длительность: 4:49
Год: 2017
Скачать MP3

Текст песни

कितना हसीन चेहरा
कितनी प्यारी आँखे
कितना हसीन चेहरा
कितनी प्यारी आँखे
कितनी प्यारी आँखे है
आँखो से छलकता प्यार
क़ुदरत ने बनाया होगा
फुरसत से तुझे मेरे यार
क़ुदरत ने बनाया होगा
फुरसत से तुझे मेरे यार
कितना हसीन चेहरा
कितनी प्यारी आँखे
कितना हसीन चेहरा
कितनी प्यारी आँखे
कितनी प्यारी आँखे है
आँखो से छलकता प्यार
क़ुदरत ने बनाया होगा
फुरसत से तुझे मेरे यार
क़ुदरत ने बनाया होगा
फुरसत से तुझे मेरे यार

तेरी नज़र झुके तो शाम ढले
जो उठे नज़र तो सुबह चले
तेरी नज़र झुके तो शाम ढले
जो उठे नज़र तो सुबह चले
तू हासे तो कालिया खिल जाए
तुझे देख के हूर भी शरमाये
तेरी बिखरी बिखरी जुल्फे
तेरी महकी महकी साँसे
तेरी कोयल जैसी बोली
तेरी मीठी मीठी बाते
जी चाहे मेरा मे यू ही तेरा करता रहु दीदार
क़ुदरत ने बनाया होगा
फुरसत से तुझे मेरे यार
क़ुदरत ने बनाया होगा
फुरसत से तुझे मेरे यार
कितना हसीन चेहरा
कितनी प्यारी आँखे

दुनिया मे हसीन और भी है
होगा ना कोई तेरे जैसा हसीन
दुनिया मे हसीन और भी है
होगा ना कोई तेरे जैसा हसीन
रंगीन जवान मदहोश बदन
तू हुसनो शबाब का है गुलशन
तेरे अंग से खुश्बू बरसे परियो सी सुंदर काया
जो कुछ सोचा था मैने वो सब कुछ तुझमे पाया
तेरी एक अदा पे मे सदके जाऊ सौ बार
क़ुदरत ने बनाया होगा
फुरसत से तुझे मेरे यार
क़ुदरत ने बनाया होगा
फुरसत से तुझे मेरे यार
कितना हसीन चेहरा
कितनी प्यारी आँखे