Nahin Yeh Ho Nahin Sakta

Nahin Yeh Ho Nahin Sakta

Kumar Sanu

Длительность: 6:05
Год: 1995
Скачать MP3

Текст песни

नहीं, ये हो नहीं सकता के तेरी याद ना आए
बिना तेरे कहीं भी दिल मेरा अब चैन ना पाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए
नहीं, ये हो नहीं सकता के तेरी याद ना आए
बिना तेरे कहीं भी दिल मेरा अब चैन ना पाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए
हो, मेरी जान चली जाए
हो, मेरी जान चली जाए
हो, मेरी जान चली जाए
हो, मेरी जान चली जाए

अगर मुझपे यक़ीं ना हो, मुझे तुम आज़मा लेना
मैं तुमसे प्यार करता हूँ, जहाँ चाहे बुला लेना
तोडूँगा ना ये वाद-ए-वफ़ा, ये वाद-ए-वफ़ा

मैं आशिक़ हूँ, दीवाना हूँ, कोई क्या मुझको समझाए
नहीं, ये हो नहीं सकता के तेरी याद ना आए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए

हो, मेरी जान चली जाए
हो, मेरी जान चली जाए
हो, मेरी जान चली जाए
हो, मेरी जान चली जाए

नहीं, ये हो नहीं सकता के तेरी याद ना आए
बिना तेरे कहीं भी दिल मेरा अब चैन ना पाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए

मेरी जान चली जाए
मेरी जान चली जाए
ओ, मेरी जान चली जाए
मेरी जान चली जाए

मोहब्बत की हदों से हम चलो आगे निकल जाए
बसा ले घर दिलों में हम, ना दुनिया को नज़र आए
छुपके सुने धडकनों की सदा, धडकनों की सदा
मेरी दीवानगी दिलबर, तेरे सर की क़सम खाए
नहीं, ये हो नहीं सकता के तेरी याद ना आए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए
मेरी जान चली जाए
मेरी जान चली जाए
ओ, मेरी जान चली जाए
मेरी जान चली जाए
नहीं, ये हो नहीं सकता के तेरी याद ना आए
बिना तेरे कहीं भी दिल मेरा अब चैन ना पाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए