Tum Se Pyar Kiya Hai

Tum Se Pyar Kiya Hai

Kumar Sanu & Pamela Jain

Длительность: 5:03
Год: 2013
Скачать MP3

Текст песни

ला ला ला आ आ  हम्म

इकरार किया है पहली बार किया है
इकरार किया है पहली बार किया है
ओ मेरे सनम, मैंने तुमसे प्यार किया है
ओ मेरे सनम, मैंने तुमसे प्यार किया है
खुद को कहूं कितना बेकरार किया है
खुद को कहूं कितना बेकरार किया है
ओ मेरे सनम, मैंने तुमसे प्यार किया है
ओ मेरे सनम, मैंने तुमसे प्यार किया है

एक पल के लिए भी तुम अब दूर नहीं जाना
वरना मर जाएगा ये तेरा दीवाना
अब सांस भले छूटे, तेरा साथ न छुटेगा
जो वादा किया मैंने, वो वादा न टूटेगा
वो वादा न टूटेगा
हर वक्त होंठों ने यही इज़हार किया है
ओ मेरे सनम, मैंने तुमसे प्यार किया है

बस इतनी सी चाहत है, एहसान यही कर दो
बस इतनी सी चाहत है, एहसान यही कर दो
इस दिल को तसल्ली दो, बस मांग मेरी भर दो
मैं चाँद सितारों से तेरी मांग सजालूंगा
डोली में बिठा कर के तुझे घर ले जाऊँगा
तुझे घर ले जाऊँगा
इस दिन का मैंने बरसों इंतज़ार किया है
इस दिन का मैंने बरसों इंतज़ार किया है
ओ मेरे सनम, मैंने तुमसे प्यार किया है
ओ मेरे सनम, मैंने तुमसे प्यार किया है
ओ मेरे सनम, मैंने तुमसे प्यार किया है