Maa Main Khada Dwar Tere
Lakhbir Singh Lakkha
6:53मैं नहीं जानु पूजा तेरी, पर तू ना करणा मैया डेरी, तेरा लक्खा तुझे पुकारे, लाज तू रखले अब माँ मेरी बेटा बुलाए झाट दाउदी चली आए माँ, बेटा बुलाए झाट दाउदी चली आए माँ, आपणे बच्चो के आंसु देख नहीं पाए माँ, बेटा बुलाए झट दाउदी चली आए माँ॥ बेटा बुलाए झाट दाउदी चली आए माँ, आपणे बच्चो के आंसु देख नहीं पाए माँ, बेटा बुलाए झाट दाउदी चली आए माँ, बेटा बुलाए झाट दाउदी चली आए माँ, वेद पुरानो में भी माँ की, महिमा का बखन है। वो झुकाता माँ चरणों मैं, जिसाने रचा जहां है। वेद पुरानो में भी माँ की, महिमा का बखन है वो झुकाता माँ चरणों मैं, जिसाने रचा जहां है। देवर्षी भी समाज न पाये, ऐसी लीला रचाए माँ। बेटा बुलाए झट दौडी चली आए माँ॥ बेटा बुलाए झट दौडी चली आए माँ॥ संकट हरनी वरदनी माँ, सबके दुखरे दूर करे। शरण आये दीन दुखी की, विनती माँ मंजूर करे संकट हरनी वरदनी माँ, सबके दुखरे दूर करे शरण आये दीन दुखी की, विनती माँ मंजूर करे सारा जग जिसाको थुकराडे, उसको गले लगाए माँ। बेटा बुलाए झट दौडी चली आए माँ बेटा बुलाए झट दौडी चली आए माँ बिगाडी तेरी बात बनेगी, माँ की महिमा गा के देख। खुशीयो से भर जायेगा, तू झोलो तो फेलाके देख बिगाडी तेरी बात बनेगी, माँ की महिमा गा के देख खुशीयो से भर जायेगा, तू झोलो तो फेलाके देख झोली छोटी पद जाति है, जब देने पे आए माँ। बेटा बुलाए झट दौडी चली आए माँ॥ बेटा बुलाए झट दौडी चली आए माँ॥ कबासे तेरी कचहरी मैं माँ, लिख कर दे दी अर्जी। आपना ले चाहे थुकारा दे, आगे तेरी मार्जी। कबासे तेरी कचहरी मैं माँ, लिख कर दे दी अर्जी। आपना ले चाहे थुकारा दे, आगे तेरी मार्जी। लखखा सारण खडा हाथ जोड़े, जो भी हुकुम सुनए माँ। बेटा बुलाए झट दौडी चली आए माँ॥ बेटा बुलाए झाट दाउदी चली आए माँ, बेटा बुलाए झट दाउदी चली आए माँ