Hum To Bhai Jaise Hain

Hum To Bhai Jaise Hain

Lata Mangeshkar

Альбом: Veer-Zaara
Длительность: 4:18
Год: 2004
Скачать MP3

Текст песни

हम तो भई, जैसे हैं वैसे रहेंगे

हम तो भई, जैसे हैं वैसे रहेंगे
हम तो भई, जैसे हैं वैसे रहेंगे

अब कोई ख़ुश हो या हो ख़फ़ा
हम नहीं बदलेंगे अपनी अदा
समझे ना समझे कोई, हम यही कहेंगे
हम तो भई, जैसे हैं वैसे रहेंगे
हम तो भई, जैसे हैं वैसे रहेंगे

Mmm, हम दिल की शहज़ादी है, मर्ज़ी की मलिका
हाँ, हम दिल की शहज़ादी है, मर्ज़ी की मालिका
सर पे आँचल क्यूँ रखें? ढलका तो ढलका

अब कोई ख़ुश हो या कोई रूठे
इस बात पर चाहे हर बात टूटे
हम तो भई, जैसे हैं वैसे रहेंगे
हम तो भई, जैसे हैं वैसे रहेंगे

हमें शौक़ मेहँदी का ना शहनाई का है
हो, हमें शौक़ मेहँदी का ना शहनाई का है
हमारे लिए तो अपना घर ही भला है

सुनता अगर हो तो सुन ले, क़ाज़ी
लगता नहीं कभी हम होंगे राज़ी
हम तो भई, जैसे हैं वैसे रहेंगे
हम तो भई, जैसे हैं वैसे रहेंगे

अब कोई ख़ुश हो या हो ख़फ़ा
हम नहीं बदलेंगे अपनी अदा
समझे ना समझे कोई, हम यही कहेंगे
हम तो भई, जैसे हैं वैसे रहेंगे
हम तो भई, जैसे हैं वैसे रहेंगे