Poorab Disa Se Perdesi Aaya (From "Suraj Aur Chanda")

Poorab Disa Se Perdesi Aaya (From "Suraj Aur Chanda")

Lata Mangeshkar

Длительность: 6:11
Год: 2006
Скачать MP3

Текст песни

पूरब दिशा से परदेशी आया
नैनो के रस्ते मन में समाया
पूरब दिशा से परदेशी आया
नैनो के रस्ते मन में समाया
मन का वो मीत बनके प्रीतम की प्रीत बनके
प्रीत का गीत बांके होठों पे आया
पूरब दिशा से परदेशी आया
नैनो के रस्ते मन में समाया

जब से वो आया नींद न आयी
जब से वो आया नींद न आयी
नींद न आयी तो राम दुहाई
सपनो में आके मुझे नींद से जगाया
नींद से जगाया
पूरब दिशा से परदेशी आया
नैनो के रस्ते मन में समाया

झूम के मैंने ली अंगड़ाई
झूम के मैंने ली अंगड़ाई
जब सपेरे ने बीन बजाई
नगण पे जाने कैसा जादू चलाया
जादू चलाया
पूरब दिशा से परदेशी आया
नैनो के रस्ते मन में समाया

पूछो न मेरी प्रेम कहानी
पूछो न मेरी प्रेम कहानी
बन गयी मै तो ऐसी दीवानी
सारा जमाना उसकी याद में भुआलया
याद में भुलाया
पूरब दिशा से परदेशी आया
नैनो के रस्ते मन में समाया
मन का वो मीट बनके प्रीतम की प्रीत बनके
प्रीत का गीत बनके होठों पे आया
पूरब दिशा से परदेशी आया
नैनो के रस्ते मन में समाया