Saajan Mera Us Paar Hai

Saajan Mera Us Paar Hai

Lata Mangeshkar

Длительность: 5:04
Год: 1988
Скачать MP3

Текст песни

साजन मेरा उस पार है, मिलने को दिल बेकरार है
साजन मेरा उस पर है, मिलने को दिल बेकरार है

मौसम भी आ पहुंचा शहनाई का
अब हमको डर कैसा तन्हाई का
मौसम भी आ पहुंचा शहनाई का
अब हमको डर कैसा तन्हाई का
जीवन को जिसका इंतजार है, आने ही वाली वो बहार है
जीवन को जिसका इंतजार है, आने ही वाली वो बहार है
साजन मेरा उस पार है, मिलने को दिल बेकरार है

जिनकी चाहत में अखियां तरसी हैं
जिनसे मिलने को बरसों बरसी हैं
जिनकी चाहत में अखियां तरसी हैं
जिनसे मिलने को बरसों बरसी हैं
होने वाला उनका दीदार है, उनको भी मेरा इंतजार है
होने वाला उनका दीदार है, उनको भी मेरा इंतजार है
साजन मेरा उस पार है, मिलने को दिल बेकरार है
घूंघट मेरा जब वो उठाएंगे, इक दूजे में हम खो जाएंगे
घूंघट मेरा जब वो उठाएंगे, इक दूजे में हम खो जाएंगे

कदमों में उनके ही संसार है, ये तो जन्मों जन्मों का प्यार है
कदमों में उनके ही संसार है, ये तो जन्मों जन्मों का प्यार है
साजन मेरा उस पर है, मिलने को दिल बेकरार है
आ आ आ आ आ