Tanhai Mein Basi
Lucky Ali
4:33एक पल में है ज़िंदगी एक पल में नही बहती बहती जाती है यह रुकती ही नही एक पल में है ज़िंदगी एक पल में नही बहती बहती जाती है यह रुकती ही नही दुनिया लगती है मुझे मौसम जैसे हसीन अपने प्यार का सिलसिला छूटे ना अब कभी तेरी हर अदा में एक कहानी है थोड़ी अनकहि सुनी सुननी है उलझा है यह दिल तेरी ही यादो में ख़यालो में खोए यह ख्वाब में और बातो में तुम ही तुम रहे तन्हा तन्हा रात दिन कैसे हम जिए आ आ आ अरमान इश्स दिल के ना जाने है फिर भी कितने मुझे नींद नहि आती किसिकी चाहत में चाहत में आ आ आ आ आ सागर बन जाए सियाई तो कम है अधूरी दास्तान रह जाए यही ग़म है मैने हर तरह से तुमको चाहा है निभाया है दिल से