Bekhabar Tu Kahaan
Mausiq
4:27आ आ आ आ तुझसे शुरू किस्से सभी तु दास्तां थी मेरी जीता था मैं बाहों में तेरी तु ज़िंदगी मेरी बातों को तेरी भुलाना पड़ेगा यादों को दिल से मिटाना पड़ेगा ख़ैर हमको अभी दूर जाना पड़ेगा ख़ैर हमको अभी दूर जाना पड़ेगा जो वादा किया है वो निभाना पड़ेगा ख़ैर हमको अभी दूर जाना पड़ेगा ख़ैर हमको अभी दूर जाना पड़ेगा ख़ुशियाँ सभी तेरे आंचल में हों रौनक सजी तेरे हर पल में हो तेरी हँसी में ही लिखा था कल मेरा कैसे तु सामने न अब रहा ख़ुशबू को तेरी भुलाना पड़ेगा यादों को दिल से मिटाना पड़ेगा ख़ैर हमको अभी दूर जाना पड़ेगा ख़ैर हमको अभी दूर जाना पड़ेगा तुझको जो पाया अपना बनाया तु ना रहा तो क्या मेरा ख़्वाबों का घर जो बिखरा है यूँ ही सोचूँ हाँ होगी कोई वजह कैसे भुलाऊँ यादों का जो सिलसिला बेवफ़ा कैसे जियूँगा सोचा न तूने बता एक दफ़ा बातों को तेरी भुलाना पड़ेगा यादों को दिल से मिटाना पड़ेगा ख़ैर हमको अभी दूर जाना पड़ेगा ख़ैर हमको अभी दूर जाना पड़ेगा जो वादा किया है वो निभाना पड़ेगा ख़ैर हमको अभी दूर जाना पड़ेगा ख़ैर हमको अभी दूर जाना पड़ेगा