Sukoon (From "Bhoomi 2025")

Sukoon (From "Bhoomi 2025")

Salim-Sulaiman

Длительность: 5:24
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

दिल वही सुकून ढूंढे
वैसा ही क़रार माँगे
दिल वही सुकून ढूंढे
वैसा ही क़रार माँगे
जो कुदरत ने बिखेरे थे
बस मेरी राहों में
और किस्मत ने सजाये थे
मेरी निगाहों में
जाने अब कहाँ मिलेगा
कहाँ छुपा होगा
मिल जाता तो रख लेता मैं
अपनी पनाहों में
वो सुकून शायद मुझसे ही है
मुझ में ही था और मुझ में ही है

सुकून सुकून सुकून
गा री गा मा गा सा मा रा मी दा नी सा

झांक लूँ खुद में ज़रा सब कुछ है अंदर मेरे
लहरों पे मिलता नहीं जो गहरे समंदर मिले
महसूस होगा मुझे जब खुद को पहचानूँगा
दिल के अंदर देख कर अपनी रूह को जानूँगा

डूबेगा डूबेगा

डूबेगा तो तर जाएगा
हर ज़रा मेरा
वरना तड़प के ही गुज़रेगा
रोज़ मरना मेरा
क्या मैंने कभी किया है
थोड़ा इश्क़ भी खुद से
मिल जाएगा फिर जो ढूँढता हूँ
मैं दर-ब-दर कबसे
वो सुकून शायद मुझसे ही है
मुझ में ही था और मुझ में ही है
वो सुकून शायद मुझसे ही है
मुझ में ही था और मुझ में ही है

सुकून सुकून
सुकून सुकून

वो सुकून मुझसे है
मुझ में है सुकून सुकून (सुकून)
पा दा नि सा मा गा मा दा नि
दा मा दा सा नी सा
सुकून सुकून सुकून सुकून
सा सा नि नि सा पा नि सा ध रे सा नी
गा री गा मा गा सा मा रा मी दा नी सा मा नी
सुकून
सुकून
सुकून
सुकून ग रे मा गा सुकून