I Am A Star
Mc Insane
4:09बावे बोलो ओम शांति ओम शांति, ओम शांति ओम बावे बोलो ओम शांति ओम शांति, ओम शांति ओम बावे बोलो ओम शांति, ओम शांति ओम शांति, ओम शांति ओम ओम शांति, ओम शांति ओम शांति, ओम शांति ओम ओम शांति, ओम शांति ओम शांति, ओम शांति ओम ओम शांति, ओम शांति शांति ना मन में तो आती ना नींद बैठा पहाड़ों में फूकू में क्रीम ओम नमः शिवाय कर मुझपे यकीन छोटी हैं जिंदगी दिन बचे 3 ऊपर तो देखो ना तारे हसीं आज का बोल बावे तेरा क्या सीन हाथ से रोल मैंने बूम किया दिन 6 महीना काम किया रुपया गिन झूमू मैं मस्ती में होके बधीर शिवा के लिए मैं दिल से फकीर दुनिया जैसे सूर्यवंशम कोई ज़हर मिलाके खिला देगा खीर पसंद हैं मुझे वो आसमान पता है कुछ नहीं है आसान शिवा तू मुझे भी आज़मा मैं अंदर से बन चुका शमशान लूंगा मैं सब कुछ जो आता मेरे हक़ में मेहनत कर बावा कुछ रखा ना लक में सोच रखी मैंने सभी से परे गर्व से कहू ये लड़का अलग है बावे ये चिंता है चीता समान भोले तू मेरे हैं पिता समान मुझे लगता है मंज़िल है दूर अब मुझे साथ लेजाना दूर तक लोग सभी यहाँ गैर जिम्मेदार फूल के लिए बगीचे में आग भूल के भी कभी ऐसा ना कर फिर ज़िंदगी भर सताएगा डर सुंदर सी शक्ल पर दामन में दाग जानना ये चाहते क्या कमाते आप मुझे दिखता है सब कौन पहने नकाब सब बनना चाहते एक दूजे का बाप दिखावे पे किसी के मत जल तू किसी की राहों पे मत चल तुझे खुद का पता तू ही खुद को बना कभी कभी मन में होती हलचल दोस्त मेरा एक भी नहीं सब मेरे भाई