Bewafa ( Complete Edition )
Mc Insane
5:24ख्वाहिश है बहुत पर मिलता नहीं सब जो भी मैं चाहूं वो मिलेगा कब चाहिए मेरी जान तो फिर लेले मेरे भाई पर कोई चीज कभी तुझे ना रुलाए कुछ लोग तुझे झूठ मेरे बारे में बताएं जो कभी नहीं बोला मैंने वो तुझे बताएं फिर फालतू का गुस्सा वो तेरा उठाएं फिर मेरे खिलाफ ही वो तुझे उठाएं जहां जहां तू वहां वहां तेरा भाई ना टूटेगा साथ हमने हाथ थे मिलाए तू आँखों में देख तुझे दिखेगा सच्चाई भरोसा नहीं उनपे जो नशे में डुबाए एक अच्छा दोस्त ही बस मैं हूँ ढूंढता संभाला मैं तुझे जब तू कहीं गुम था तेरी तरह मैं ना इन यादों को हूँ भूलता मैं गंदे लोगों के ना साथ कभी घूमता किया मैंने बहुत क्योंकि थी वो मजबूरी चाहिए थे पैसे तो किया मजदूरी बैठा मैं टपरी पे पुणे की गलियों में बेचा मैं सिगरेट और बेचा मैं नशे करता दुआ जो भी नशे में फंसे मैं बच के हूँ निकला काश वो भी अब बचें Pink वाला powder दिन भर का पीना गर्मी जब खून में तो बहता पसीना कर बैठा लड़ाई वो अपने ही पापा से और उनकी जेब से पैसा चुराए नशे में लगता कि हम ही भगवान पर आजू-बाजू सब तेरे करते बुराई घर से मैं भागा था पाने को कुछ जिनसे मैं मिला वो प्राणी थे तुच्छ महफ़िल में मुझको बुलाते वो खुद फिर मेरा मजाक बनाते वो खुद उम्र में छोटा था मैं वहाँ सभी से माना बड़ा भाई और मानी उनकी बातें मदद में कर रहा वहाँ सभी की पर मेरी मदद करने कोई भी नहीं आते तभी से solo मैं कर रहा grind ना बदलूँगा खुद को पर बदलूँगा time इन सब ने तो चाहा मैं जाऊं ना आगे ये बाहर का लड़का क्यों करेगा shine एक तरफ दोस्त और एक तरफ प्यार दोनों ने दिल पे ही किया है वार दोनों ने पूछा नहीं मुझसे कि मैं क्या हूँ चाहता बस दोनों ने छोड़ दिया साथ आज का ये दिन मेरा सही नहीं है जिसको मैं चाहा आज वही नहीं है जो मेरे दिल में वो चेहरे पे झलके घरवाले बोलते तू रहना संभल के काफी सारे लोग तेरे पीछे पड़े हुए बहुत कम लोग मेरे साथ खड़े हुए ये दुनिया बदल जाती पैसों को देख दिल मेरा दुखता है ऐसों को देख क्या फायदा हुआ करके इतना ज्यादा care छोड़ गए सारे मेरे आँखों में tear किसी को देख नहीं सकता मैं रोते जो मेरे लिए गलत है वो उनके लिए fair हाँ मैं वो लड़का जो प्यार से अब डरता मैं दिल में जो रखता वो पन्नों पे भरता मैं खुद को जब देखूं तो खुद से ही लड़ता Time था एक ऐसा जब रास्ता मैं भटका जिंदगी फंसी और मैं उसमें लटका रहे नहीं दोस्त मेरे लगा एक झटका नशेमउह में मेरा किया सब ने use पैसा नहीं मिला मुझे मेरे मेहनत का क्यों मेरे time पे सारे लोग busy हैं गुवाहाटी शहर में रहता था pg में शवद मैं वहीं पे तोड़ देता दम मेरे कमरे के बाहर मैंने रखा नहीं कदम नशे में डूबा था मेरा बदन कैसे मैं दुनिया को मुँह ये दिखाऊं कैसे मैं जाऊंगा अब अपने घर कैसे मैं जाऊंगा नाहरलागुन क्या ही मैं बोलूंगा मम्मी और पापा को अब तक उखाड़ा नहीं करके मैं कुछ फिर देंगे घरवाले ताने और गाली तू है कलंक तूने करा नहीं कुछ चाहा मैं किसी को ऐसे भी दिन थे उस लड़की को चाहा मैं पूरे ही दिल से थी वो मेरी besty, थी वो मेरा प्यार College के दिन में हुआ सच्चा प्यार पर मेरे god को नहीं था मंजूर लिख दी दूरि और कर दिया दूर पर आज के दिन भी feelings ये pure Not like your ex वो बंदा एक whore सुन मेरी बात, पता है सब दो तरफा नहीं ये प्यार एक तरफ बातें नहीं करती, पर चाहती है वो कि कभी मेरे साथ ना हो कुछ गलत मेरे लिए प्यार व्यार था बस एक खेल पर तेरे आगे सोच मेरी हो गई fail पर कोई नहीं यार, मैं रह लूंगा ऐसे Miss करता अब भी, हम रहते थे जैसे Heal me उन सारी चीजें जो सही जो मुझपे हावी है Heal me या दे दे दर्द मुझे जो देना बाकी है आ आ आ हो हो हो हो