Notice: file_put_contents(): Write of 624 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/muzbon.net/system/url_helper.php on line 265
Mc Insane - Heal Me | Скачать MP3 бесплатно
Heal Me

Heal Me

Mc Insane

Альбом: The Heal Album
Длительность: 4:46
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

ख्वाहिश है बहुत पर मिलता नहीं सब
जो भी मैं चाहूं वो मिलेगा कब
चाहिए मेरी जान तो फिर लेले मेरे भाई
पर कोई चीज कभी तुझे ना रुलाए

कुछ लोग तुझे झूठ मेरे बारे में बताएं
जो कभी नहीं बोला मैंने वो तुझे बताएं
फिर फालतू का गुस्सा वो तेरा उठाएं
फिर मेरे खिलाफ ही वो तुझे उठाएं

जहां जहां तू वहां वहां तेरा भाई
ना टूटेगा साथ हमने हाथ थे मिलाए
तू आँखों में देख तुझे दिखेगा सच्चाई
भरोसा नहीं उनपे जो नशे में डुबाए

एक अच्छा दोस्त ही बस मैं हूँ ढूंढता
संभाला मैं तुझे जब तू कहीं गुम था
तेरी तरह मैं ना इन यादों को हूँ भूलता
मैं गंदे लोगों के ना साथ कभी घूमता

किया मैंने बहुत क्योंकि थी वो मजबूरी
चाहिए थे पैसे तो किया मजदूरी
बैठा मैं टपरी पे पुणे की गलियों में
बेचा मैं सिगरेट और बेचा मैं नशे

करता दुआ जो भी नशे में फंसे
मैं बच के हूँ निकला काश वो भी अब बचें
Pink वाला powder दिन भर का पीना
गर्मी जब खून में तो बहता पसीना

कर बैठा लड़ाई वो अपने ही पापा से
और उनकी जेब से पैसा चुराए
नशे में लगता कि हम ही भगवान
पर आजू-बाजू सब तेरे करते बुराई

घर से मैं भागा था पाने को कुछ
जिनसे मैं मिला वो प्राणी थे तुच्छ
महफ़िल में मुझको बुलाते वो खुद
फिर मेरा मजाक बनाते वो खुद

उम्र में छोटा था मैं वहाँ सभी से
माना बड़ा भाई और मानी उनकी बातें
मदद में कर रहा वहाँ सभी की
पर मेरी मदद करने कोई भी नहीं आते

तभी से solo मैं कर रहा grind
ना बदलूँगा खुद को पर बदलूँगा time
इन सब ने तो चाहा मैं जाऊं ना आगे
ये बाहर का लड़का क्यों करेगा shine

एक तरफ दोस्त और एक तरफ प्यार
दोनों ने दिल पे ही किया है वार
दोनों ने पूछा नहीं मुझसे कि मैं क्या हूँ चाहता
बस दोनों ने छोड़ दिया साथ

आज का ये दिन मेरा सही नहीं है
जिसको मैं चाहा आज वही नहीं है
जो मेरे दिल में वो चेहरे पे झलके
घरवाले बोलते तू रहना संभल के

काफी सारे लोग तेरे पीछे पड़े हुए
बहुत कम लोग मेरे साथ खड़े हुए
ये दुनिया बदल जाती पैसों को देख
दिल मेरा दुखता है ऐसों को देख

क्या फायदा हुआ करके इतना ज्यादा care
छोड़ गए सारे मेरे आँखों में tear
किसी को देख नहीं सकता मैं रोते
जो मेरे लिए गलत है वो उनके लिए fair

हाँ मैं वो लड़का जो प्यार से अब डरता
मैं दिल में जो रखता वो पन्नों पे भरता
मैं खुद को जब देखूं तो खुद से ही लड़ता
Time था एक ऐसा जब रास्ता मैं भटका

जिंदगी फंसी और मैं उसमें लटका
रहे नहीं दोस्त मेरे लगा एक झटका
नशेमउह में मेरा किया सब ने use
पैसा नहीं मिला मुझे मेरे मेहनत का

क्यों मेरे time पे सारे लोग busy हैं
गुवाहाटी शहर में रहता था pg में
शवद मैं वहीं पे तोड़ देता दम
मेरे कमरे के बाहर मैंने रखा नहीं कदम

नशे में डूबा था मेरा बदन
कैसे मैं दुनिया को मुँह ये दिखाऊं
कैसे मैं जाऊंगा अब अपने घर
कैसे मैं जाऊंगा नाहरलागुन

क्या ही मैं बोलूंगा मम्मी और पापा को
अब तक उखाड़ा नहीं करके मैं कुछ
फिर देंगे घरवाले ताने और गाली
तू है कलंक तूने करा नहीं कुछ

चाहा मैं किसी को ऐसे भी दिन थे
उस लड़की को चाहा मैं पूरे ही दिल से
थी वो मेरी besty, थी वो मेरा प्यार
College के दिन में हुआ सच्चा प्यार

पर मेरे god को नहीं था मंजूर
लिख दी दूरि और कर दिया दूर
पर आज के दिन भी feelings ये pure
Not like your ex वो बंदा एक whore

सुन मेरी बात, पता है सब
दो तरफा नहीं ये प्यार एक तरफ
बातें नहीं करती, पर चाहती है वो
कि कभी मेरे साथ ना हो कुछ गलत

मेरे लिए प्यार व्यार था बस एक खेल
पर तेरे आगे सोच मेरी हो गई fail
पर कोई नहीं यार, मैं रह लूंगा ऐसे
Miss करता अब भी, हम रहते थे जैसे

Heal me
उन सारी चीजें जो सही जो मुझपे हावी है
Heal me
या दे दे दर्द मुझे

जो देना बाकी है आ आ आ हो हो हो हो