Heal Me
Mc Insane
4:46Yeah, you know how it feels You feel so lonely, you feel so bad Really bad You got no one, yeah, yeah ये गम नहीं कि मुझे कोई संभाल न सका ये मुझे पता था मैं किसी का भी हो न पाऊँगा ठुकरा दिया है सबको मेने बस तेरे लिए तू मेरी हो न हो मैं फिर भी तेरा होना चाहूँगा सारे कहते हैं कि वो लड़की बहुत खुशनसीब है कि उसे तेरे जैसा लड़का मिला प्यार करने वाला क्या कहूँ मैं उनसे कि ये अधूरा प्यार जिसमे वो नहीं बस मैं अकेला प्यार करने वाला हर कोई मुझसे कहता थोड़ा खुश रहना सीख अपने बाइट हुए कल से थोड़ा दूर रहना सीख मेरा दिल बोले मुझसे थोड़ा चुप रहना सीख यहाँ जो भी बोला खुलके उसका बनता है मजाक सर पे भड़की लग रहा है मुझे काटने का ये ताज मेरी माँ है परेशान क्यों मैं हूं सबके खिलाफ मैं मानसिक रूप से हूं खत्म इसका कोई इलाज नहीं ये लोग अपने कल के लिए मेरा जला रहे हैं आज मैं खो जाऊंगा अगर मुझे ढूंढेगा कौन? संघर्ष से हुन आया अब सुकून देगा कौन? घायल हुआ ज्यादा और ताकत ना हो मुझमें अगर खून की जरूरत होगी तो खून देगा कौन? मुझे देर से पता चला कोई अपना है नहीं ऊपर झूठी हंसी रखकर अंदर दबाना है नहीं यही तेरी तरह तुझे कैसे भूल जाऊंगा? हकीकत है तू मेरी मेरा सपना है नहीं मेरे दूर रहने से है खुश मेरी फैमिली क्यों कि मुझसे तो अनलोगो को बस चिंताए मिली कुछ भी बोलता हूं घर पे मुझमें रहता नहीं है काबू घर पे रोते रोते कहते सबकी शांति होजा बाबू मुझे बोल भी नहीं पाते बेटा घर से चले जा तू मेरे हरकते है पागल जैसे मुझमें काला जादू कभी प्यार से मैं सबको अपने हाथ से ख़िलाडू कभी होता है कुछ ऐसा खुद की थाली ही पलटाडु ऐसा नहीं था मैं ये सब अचानक हो गया मैं मेरे परिवार के लिए भयानक हो गया अगर ऊपरवाला सबको सबके हिसाब से देता है तो मुझसे है नाराज़ मेरा दायक होगया मेरे सामने हैं काफी लोग मेरा मन नहीं मैं किसी से कोई बात करूँ हुआ मैं पागल मैं साइको जो चाहती नहीं मुझे मैं हर पल उसे ही क्यों याद करूँ? मुझे बनना नहीं है बॉस नहीं चलने मुझे लोग मुझे आ रहा है क्रोध नहीं बनने मुझे दोस्त है पूछने वाले ये खबर मिली है थो सबार मिले तो खोज या कब्र में जाकर सोच पहले हक था मेरा जिनपे अब वो हक बदल गए जैसे जैसे बाइट वक्त हर एक लफ्ज बदल गए वो कह रहे थे कि मुझे बचाना उनका फर्ज जैसे जैसे बाइट वक्त हर एक फर्ज बदल गए मैं भी वही जो बर्बाद हुआ टीनएज में मैं भी गरीब घर का लड़का गांव से आया सहारा देने वाले भी शहर में मिले थे घर के मालिक की गाली सुनकर भी जी रहे थे कितने कहते मेहनती कितने कहते आवारा हूं मुझे नहीं इनसे सहमती कितने कहते बेचारा हूँ कितने से आगे आया मैं कितने से ज्यादा खा रहा हूँ ये जानना चाहता हूँ इतना ही पर मैं नहीं दिख रहा हूँ दिखावा करना अपनी लाइफ़स्टाइल में नहीं Fist copy तू तू असली माल है नहीं Fist copy जूता तू असली चाल है नहीं जवाब दू उस लायक कोई सवाल है नहीं मेरा दौर है ये सारा तीन चार साल है नहीं करना सीखा भाई का इस्तमाल है नहीं मेरे अपने मुझे ज़हर कभी पीने ना दे ये बुरी यादें मुझे जीने ना दे तुम्हारी कसम ऐसे ज़िंदगी से मौत भली टूटे चप्पलों में माँ मेरी बहुत चली मैंने लाया पैसा रिश्तों की भी बहुत जली छोटी सोच रखने वालो करो सोच बड़ी वो प्यार नहीं है जाना जिसके लिए मांगा भीख मैं कैसे भी रखूंगा पर सबको रखूंगा ठीक आ मिटा दे ना ये फासला जो तेरे मेरे बीच अपना एगो करके साइड हां कह रहा हूं मैं