Dil Mein Chhupa Loonga

Dil Mein Chhupa Loonga

Meet Bros, Armaan Malik, Tulsi Kumar, And R.D. Burman

Альбом: Wajah Tum Ho
Длительность: 5:32
Год: 2016
Скачать MP3

Текст песни

पा पा पा पा पा पा पा पा पा
हो ओ
तेरे सामने आ जाने से
ये दिल मेरा धड़का है
ये ग़लती नही है तेरी
कुसूर नज़र का है (ओ ओ)
तेरे सामने आ जाने से
ये दिल मेरा धड़का है
ये ग़लती नही है तेरी
कुसूर नज़र का है
जिस बात का तुझको डर
वो करके दिखा दूंगा (आ आ)
ऐसे ना मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूँगा
ऐसे ना मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूँगा

तुमसे पहले तुमसा कोई
हमने नहीं देखा
तुमसे पहले तुमसा कोई
हमने नहीं देखा
तुम्हे देखते ही
मर जायेंगे
ये नहीं था सोंचा
बाहों में तेरी मेरी
ये रात ठहर जाए
तुझमे ही कहीं पे मेरी
सुबह भी गुज़र जाए
बाहों में तेरी मेरी
ये रात ठहर जाए
तुझमे ही कहीं पे मेरी
सुबह भी गुज़र जाए
जिस बात का तुझको डर है
वो करके दिखा दूंगा (आ आ)
ऐसे ना मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूँगा
ऐसे ना मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूँगा (आ आ)

मेरी जा ओ ओ मेरी जा ओ ओ पा पा पा
दिल में जागे जज्बातों को
हमने नहीं रोका
दिल में जागे जज्बातों को
हमने नहीं रोका
तेरी ओर बढे क़दमों को भी
हमने नहीं टोका
तेरे साथ बेचैनी को भी
आराम सा मिलता है
डूब के तुझमे ही तो
दिल ये संभालता है
तेरे साथ बेचैनी को भी
आराम सा मिलता है
डूब के तुझमे ही तो
दिल ये संभालता है
जिस बात का तुझेको डर है
वो कर के दिखा दूंगा (आ आ)
ऐसे ना मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूँगा
ऐसे ना मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूँगा
दिल में छुपा लूँगा
दिल में छुपा लूँगा