Chhukar Mere Man Ko (The Unwind Mix)

Chhukar Mere Man Ko (The Unwind Mix)

Mohammad Irfan

Длительность: 3:42
Год: 2014
Скачать MP3

Текст песни

छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा

छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा
बदला ये मौसम लगे प्यारा जग सारा
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा

तू जो कहे जीवन भर तेरे लिये मैं गाऊँ
तेरे लिये मैँ गाऊँ
गीत तेरे बोलों पे लिखता चला जाऊँ
लिखता चला जाऊँ
मेरे गीतों में तुझे ढूँढे जग सारा
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा

हाहहह हाहहह हाहहह

आजा तेरा आँचल ये(आजा तेरा आँचल ये)
प्यार से मैं भर दूँ प्यार से मैं भर दूँ
खुशियाँ जहाँ भर की(खुशियाँ जहाँ भर की)
तुझको नज़र कर दूँ तुझको नज़र कर दूँ
तू ही मेरा जीवन तू ही जीने का सहारा(हो)
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा
बदला ये मौसम लगे प्यारा जग सारा
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा