Dil Ka Fareeb Jab Koyi Gulnar Kha Gayi

Dil Ka Fareeb Jab Koyi Gulnar Kha Gayi

Mohammed Rafi

Длительность: 4:09
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

दिल के सौदे में
फरिश्ते भी गुनहगार बने
सेज के नाम पे जिनके लिए मजार बने

दिल का फरेब जब कोई गुलनार खा गई
दिल का फरेब जब कोई गुलनार खा गई
उस गुलबदन को वक्त की दीवार खा गई
उस गुलबदन को वक्त की दीवार खा गई
दिल का फरेब जब कोई गुलनार खा गई

जो जान अपने यार को नज़्राना लिख गई
जो जान अपने यार को नज़्राना लिख गई
और खून से वफाओं का अफसाना लिख गई
उल्फत की बाज़ी जीत के भी हार खा गई
दिल का फरेब जब कोई गुलनार खा गई
दिल का फरेब जब कोई गुलनार खा गई

यूं तो ये उस कनिज का मजार है ज़रूर
हैं दफन मगर इसमें शहनशाहो का गुरूर
मुगलों का हर गुरूर ये दीवार खा गई
दीवार खा गई