Mera To Jo Bhi Kadam

Mera To Jo Bhi Kadam

Mohammed Rafi

Длительность: 4:44
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

मेरा तो जो भी क़दम है
वो तेरी राह में है
मेरा तो जो भी क़दम है
वो तेरी राह में है
के तू कहीं भी
के तू कहीं भी रहे
तू मेरी निगाह में है
मेरा तो जो भी क़दम है
वो तेरी राह में है
के तू कहीं भी रहे
तू मेरी निगाह में है

खरा है दर्द का रिश्ता
तो फिर जुदाई क्या
खरा है दर्द का रिश्ता
तो फिर जुदाई क्या
जुदा तो होते हैं वो
खोट जिनकी चाह में है
मेरा तो जो भी क़दम है
वो तेरी राह में है
के तू कहीं भी रहे
तू मेरी निगाह में है

छुपा हुआ सा मुझी में
है तू कहीं ऐ दोस्त
छुपा हुआ सा मुझी में
है तू कहीं ऐ दोस्त
मेरी हँसी में नहीं है
तो मेरी आह में है
मेरा तो जो भी क़दम है
वो तेरी राह में है
के तू कहीं भी
के तू कहीं भी रहे
तू मेरी निगाह में है
मेरा तो जो भी क़दम है
वो तेरी राह में है
के तू कहीं भी रहे
तू मेरी निगाह में है