Koi Patta Bhi Hila (Part - 1)

Koi Patta Bhi Hila (Part - 1)

Mohd. Aziz | Kavita Krishnamurthy

Альбом: Janam Janam
Длительность: 6:38
Год: 1988
Скачать MP3

Текст песни

कोई पत्ता भी हिल हैं
तो ये समझा के
तू हैं शायद
यूँ तेरी राहों में
आँखों को बिछा रखा हैं
ज़ुल्म दुनिया के साहे
मुंह से मगर उफ़ न किया
यु तेरे प्यार को साइन में
छुपा रखा हैं
खींच लाये हैं
तेरा प्यार चले आये हैं
खींच लाये हैं
तेरा प्यार चले आये हैं
तोड़ के दुनिया की
दीवार चले आये हैं
खींच लाये हैं
तेरा प्यार चले आये हैं
तोड़ के दुनिया की
दीवार चले आये हैं
खींच लाये हैं
तेरा प्यार चले आये हैं

ज़िन्दगी अब तेरी चाहत के
सिवा कुछ भी नहीं
कुछ भी नहीं
ज़िन्दगी अब तेरी चाहत के
सिवा कुछ भी नहीं
कुछ भी नहीं
तेरी पूजा मोहब्बत के
सिवा कुछ भी नहीं
आज करने यही इक़रार
चले आये हैं
खींच लाये हैं
तेरा प्यार चले आये हैं
तोड़ के दुनिया की
दीवार चले आये हैं

उम्र जीतनी भी हैं बाकी
तेरी चाहत में काटें
उम्र जीतनी भी हैं बाकी
तेरी चाहत में काटें
तेरे चहरे से नज़र
प्यार की इक पल ना हटे
हम तेरी दुनिया में
ए यार चले आये हैं
खींच लाये हैं
तेरा प्यार चले आये हैं
तोड़ के दुनिया की
दीवार चले आये हैं

रोक ले जो हमको ऐसा
कोई तूफ़ान नहीं
रोक ले जो हमको ऐसा
कोई तूफ़ान नहीं
प्यार की दुनिया मिटाना
कोई आसान नहीं
हम न मानेगे कभी
हार चले आये हैं
खींच लाये हैं
तेरा प्यार चले आये हैं
खींच लाये हैं
तेरा प्यार चले आये हैं
खींच लाये हैं
तेरा प्यार चले आये हैं