Dost Dost Na Raha Pyar Pyar Na Raha

Dost Dost Na Raha Pyar Pyar Na Raha

Mukesh

Длительность: 5:47
Год: 1955
Скачать MP3

Текст песни

दोस्त दोस्त ना रहा
प्यार प्यार ना रहा
ज़िन्दगी हमें तेरा ऐतबार ना रहा
ऐतबार ना रहा
दोस्त दोस्त ना रहा
प्यार प्यार ना रहा
ज़िन्दगी हमें तेरा ऐतबार ना रहा
ऐतबार ना रहा

अमानतें में प्यार की
गया था जिस को सौंप कर
वो मेरे दोस्त तुम ही थे
तुम ही तो थे
जो ज़िन्दगी की राह में
बने थे मेरे हमसफ़र
वो मेरे दोस्त तुम ही थे
तुम ही तो थे
सारे भेद खुल गए
राज़दार ना रहा
ज़िन्दगी हमें तेरा ऐतबार ना रहा
ऐतबार ना रहा

गलें लगी सेहेन सेहेन
भरे गले से बोल के
वो तुम ना थी तो कौन था
तुम ही तो थी
सफर के वक़्त में पलक पे
मोतियों को तोलती
वो तुम ना थी तो कौन था
तुम ही तो थी
नशे की रात ढल गयी
अब ख़ुमार ना रहा
ज़िन्दगी हमें तेरा ऐतबार ना रहा
ऐतबार ना रहा

वफ़ा का लेके नाम तू
धड़क रहे थे हर घडी
वो मेरे नेक नेक दिन तुम्ही तो हो
जो मुस्कुरा के रह गए
ज़हर की जब सुई घड़ी
वो मेरे नेक नेक दिन तुम्ही तो हो
अब किसीका मेरे बिन इंतज़ार न रहा
ज़िन्दगी हमें तेरा ऐतबार ना रहा
ऐतबार ना रहा
दोस्त दोस्त ना रहा
प्यार प्यार ना रहा
ज़िन्दगी हमें तेरा ऐतबार ना रहा
ऐतबार ना रहा