Kisi Ki Muskurahaton Pe
Mukesh
4:28जीना यहाँ, मरना यहाँ इसके सिवा जाना कहाँ जीना यहाँ, मरना यहाँ इसके सिवा जाना कहाँ जी चाहे जब हमको आवाज़ दो हम हैं वहीं, हम थे जहाँ अपने यही दोनों जहां इसके सिवा जाना कहाँ ये मेरा गीत जीवन संगीत कल भी कोई दोहरायेगा ये मेरा गीत जीवन संगीत कल भी कोई दोहरायेगा जग को हँसाने बहरूपिया रूप बदल फिर आयेगा स्वर्ग यहीं, नर्क यहाँ इसके सिवा जाना कहाँ जी चाहे जब हमको आवाज़ दो हम हैं वहीं, हम थे जहाँ अपने यही दोनों जहां इसके सिवा जाना कहाँ कल खेल में, हम हों न हों गर्दिश में तारे रहेंगे सदा कल खेल में, हम हों न हों गर्दिश में तारे रहेंगे सदा भूलोगे तुम, भूलेंगे वो पर हम तुम्हारे रहेंगे सदा रहेंगे यहीं, अपने निशाँ इसके सिवा जाना कहाँ जी चाहे जब हमको आवाज़ दो हम हैं वहीं, हम थे जहाँ अपने यही दोनों जहां इसके सिवा जाना कहाँ जीना यहाँ, मरना यहाँ इसके सिवा जाना कहाँ