Notice: file_put_contents(): Write of 630 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/muzbon.net/system/url_helper.php on line 265
Mukul Sharma - No Regrets | Скачать MP3 бесплатно
No Regrets

No Regrets

Mukul Sharma

Альбом: No Regrets
Длительность: 3:12
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

तुझसे गिला नहीं
तुझसे गिला नहीं
तुझसे गिला नहीं

क्यों

क्यों तू मिला नहीं
क्यों तू मिला नहीं
क्यों तू मिला नहीं

सूखी ज़मी हूँ मैं और बारिश की बूंदें तू
If i were you मैं करता नहीं कि जैसे कि करती हूँ
ज़ेहन में एक सवाल है louder than my thoughts क्यों (i don't know)
बिछड़ के तुझसे तेरी यादें नहीं हैं मरती क्यों
तू एक सवाल एक ग़ुरूर का ज़ेहन में अब भी
I wanna die पर ज़िम्मेदारियाँ खत्म नहीं
ये घर के मसले और हैं ये तेरा मसला और है
मैं लड़का होता नहीं तो देता सब कुछ कल पे छोड़
खाली मकान है फिर तो दिल का लाए ना कोई सामान
बस उसकी बाहें ला दो मुझको चाहिए आराम
She knows कि प्यार कितना करता हूँ i can die for her
She knows exactly जिसके जान भी दे सकते हम (वो जानती है)
सारी रात तुझको खोने का डर ज़ेहन से गया है नहीं (it's never mind)
तुझसे बिछड़ा मैं तो अपने भी घर को गया है नहीं
मौत तो आसान नहीं वो एक पल का खेल है
दर्द की नुमाइश हो लेकिन मज़ा है नहीं
मैं ऐसे ही नहीं फिर मुस्कुराया फिर सारी उम्र नहीं
पर तू नहीं तो शोहरतों को लगी है ठोकर ही सही
ये आँसू क़ीमती हैं पर ज़ालिम ज़माने में बिकते ही नहीं
अँधेरों में रहता है दिल दर्द किसी को दिखता ही नहीं
महरम भी पास है और इलाज़ भी करने को ढूँढे सभी
ज़ालिम ज़माने भी मुझको आज भी भरोसा होता है नहीं
कमज़ोर घर था मेरा तूफ़ान तेरा चेहरा
सरेआम लुटा पर इस शहर पर कोई भी ध्यान देता ही नहीं

और फिर पता है क्या हुआ
रहा बेज़ार दिला दे यार हिस्से का मुझको प्यार
Maths में कमज़ोर था लगाना आता नहीं अभी तक हिसाब
Its do or die मैं मरूँगा ये बात पक्की है
पर यादें सताएँ तो आठवें पन्ने पर पढ़ना मेरी किताब
दुनिया तमाशा अगर तो तूने भी खास कुछ किया ही नहीं
मैं तेरे लिए मर गया
तू मेरे लिए जिया भी नहीं
सवालों का बस्ता है मेरे पास जवाबों की कोई उम्मीदें नहीं
वफ़ाओं की बातें करेगा कौन वफ़ाओं से रोटी मिलेगी नहीं
अँधा नहीं है इंसान बस देखना नहीं चाहता
और मुझको भी दर्दों से मुँह फेरना नहीं आता
दिमाग़ और दिल में चुनना दिल को आसान नहीं है
ऊपर से हल्के कामों में मुझे मज़ा नहीं आता

तुझसे गिला नहीं
तुझसे गिला नहीं
तुझसे गिला नहीं

क्यों

क्यों तू मिला नहीं
क्यों तू मिला नहीं
क्यों तू मिला नहीं

मतलब जहाँ भी है जैसे भी है बस खुश रह
हा पर तुझसे कोई गिला नहीं अलविदा