Mohbhang

Mohbhang

Parul Mishra

Длительность: 1:46
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

एक रंग में रंगना था
तुझे मुझमें रहना था
था अनकहा जो वादा
तेरा ये कैसा सा मोहभंग, पिया
अभी थी राज़ी मैं, अभी दंग, पिया
ना वापस जाऊँ
कारी-कारी आँखें हारी
मन पे ही पत्थर, हद भारी
तूने तोड़ा ये भरम
संग-संग चले थे हम
था क्या तेरा इरादा
तेरा ये कैसा अनूठा ढंग, पिया
क्यूँ तोड़ा तूने प्यार का मेरे मृदंग, पिया
तेरा ये कैसा सा मोहभंग, पिया
अभी थी राज़ी मैं, अभी दंग, पिया