Ve Kamleya (From "Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani")
Pritam, Arijit Singh, Shreya Ghoshal, Shadab Faridi, Altamash Faridi, And Amitabh Bhattacharya
4:07सलमा सितारों वाली शगना दी शुभ आई रे बन्नो से बन्ने की मिल्ने की जो रुत लाई रे शहनाई यूं गूँजी सबकी आँखें भर आयी रे शहनाई यूं गूँजी सबकी आँखें भर आयी रे हाँ सोलह बरस के दो कदम चौखट के बाहर क्या गए तेरी कुड़माई के दिन आ गये हाए बन्नो परदेसिया के देस के चौबारे तुझको भा गए तेरी कुड़माई के दिन आ गये ले रहा सौ बलाएं तेरी माई बाबुल का घर बार है हां गेंदा गुलाबों से सजी डोली तेरी तैयारी है झूलों के मौसम वो तेरे हमसे रोके भी रोके ना गए तेरी कुड़माई के दिन आ गये नी तेरी तेरे कुड़माई के दिन आ गये माधानिया हाय ओ मेरे डाडेया रब्बा किन्ना जम्मिया किन्ना ने लै जानिया हाय हाय ओ मेरे डाडेया रब्बा किन्ना जम्मिया किन्ना ने लै जानिया हाय अलविदा मुंडेरों को जब तू कह के जाएगी रौनक हवेली की संग ले के जाएगी कोयलें सुबह किसको नींद से जगाएंगी धूप आंगन में अब से किसे मिलने आएगी खुल के कभी जो ना कहा करते हम आज स्वीकार हैं अपने भैया से कहना ना कभी हमको तुझसे ज़्यादा प्यार है हाथों में चूड़े सज गए तेरे गुड़िया खिलोने कहाँ गये तेरी कुड़माई के दिन आ गये नी तेरी तेरे कुड़माई के दिन आ गये सलमा सितारों वाली शगना दी शुभ आई रे (आ आ) बन्नो से बन्ने की मिल्ने की जो रुत लाई रे (आ आ) शहनाई यूं गूँजी सबकी आँखें भर आयी रे (आ आ) शहनाई यूं गूँजी सबकी आँखें भर आयी रे (आ आ)