Tujhe Sochta Hoon
Pritam
5:14तू है अब जो बाहों में करार है रब का शुकराना सांसो में है नशा खुमार है रब का शुकराना तू ही अब मेरा दिन है ईमान है रब का शुकराना मेरा कलमा है तू अजान है रब का शुकराना रब का (रब का) शुकराना तू मिला तो सब मिला अब किसी से क्या गिला तुझमे सिमटू आ मैं बिखरु तेरी बाँहों में तू मिला तो सब मिला अब किसी से क्या गिला तुझमे सिमटू आ मैं बिखरु तेरी बाँहों में फनाह हो जाऊ मैं तुही अब दुनिया मेरी जहान है रब का शुकराना ख्वाबो की ख्यालो की उडान है रब का शुकराना तू ही अब मेरा दिन है ईमान है रब का शुकराना मेरा कलमा है तू अजान है रब का शुकराना सबसे हो जाऊ परे जो इशारा तू करे अब तो रहना है तुझी में गुमशुदा हूँ मैं सबसे हो जाऊ परे जो इशारा तू करे अब तो रहना है तुझी में गुमशुदा हूँ मैं ओ तेरी बाँहों में ज़ज्बो को अब तो नया बयान है रब का शुकराना नया रुतबा नई शान है रब का शुकराना तू ही अब मेरा दिन है ईमान है रब का शुकराना मेरा कलमा है अजान है तू रब का शुकराना रब का (रब का) रब का शुकराना