Saregama Carvaan Medley (From "Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani")

Saregama Carvaan Medley (From "Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani")

Pritam

Длительность: 3:44
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

हवा के साथ—साथ (अरे—रे—रे)
घटा के संग—संग (सँभलना)
हवा के साथ—साथ
घटा के संग—संग
ओ, साथी, चल
मुझे लेके साथ चल तू
यूँ ही दिन—रात चल तू
सँभल, मेरे साथ चल तू
ले हाथों में हाथ चल तू
ओ, साथी, चल
ये शाम मस्तानी मदहोश किए जाए
मुझे डोर कोई खिंचे, तेरी और लिए जाए
ये शाम मस्तानी मदहोश किए जाए
मुझे डोर कोई खिंचे, तेरी और लिए जाए
आज मौसम बड़ा बेईमान है, बड़ा बेईमान है
आज मौसम
आने वाला कोई तूफ़ान है, कोई तूफ़ान है
आज मौसम
आज मौसम बड़ा बेईमान है, बड़ा बेईमान है
आज मौसम
कुछ पा कर खोना है, कुछ खो कर पाना है
जीवन का मतलब तो आना और जाना है
दो पल के जीवन से, एक उम्र चुरानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं, तेरी—मेरी कहानी है
एक प्यार का नग़्मा है