Notice: file_put_contents(): Write of 677 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/muzbon.net/system/url_helper.php on line 265
Ramkumar Lakkha - Main Hoon Sharan Mein Teri | Скачать MP3 бесплатно
Main Hoon Sharan Mein Teri

Main Hoon Sharan Mein Teri

Ramkumar Lakkha

Альбом: Jai Ho Bholenath Ki
Длительность: 5:38
Год: 2009
Скачать MP3

Текст песни

मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले
मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले
दुःख से मुझे उबारो, दुःख से मुझे उबारो
पाँवो में पड़ गए छाले
मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले
दुःख से मुझे उबारो पाँवो में पड़ गए छाले
मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले

फसीं है भवरो में नैया
बिच मजधार हूँ मैं
सहारा दीजिये आकर
की अब लाचार हूँ मैं
उठते नही कदम अब
उठते नही कदम अब
थक गए है काशीवाले
मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले

मेरी अरदास सुण लीजे
सुदी गिरिजापति लीजे
राह तेरी निहारु मैं
सहारा आन कर दीजे
कोई नही है तुम बिन
कोई नही है तुम बिन
पतवार जो थमा ले
मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले

खाके ठोकर हे शिवशम्भु
कही पथ में ना गिर जाऊ
तुम्हारा नाम ले ले कर
यही रस्ते में ना मर जाऊ
बदनाम होंगे तुम भी
बदनाम होंगे तुम भी
मेरे नाथ भोले भाले
मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले
मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले
दुःख से मुझे उबारो,  दुःख से मुझे उबारो
पाँवो में पड़ गए छाले
मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले
मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले