Poison Baby (From “Thamma”)

Poison Baby (From “Thamma”)

Sachin-Jigar

Длительность: 3:01
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

हम दिल के बुरे नहीं
बस एक ख़राबी है
आदत से नहीं
हम शौक़ से शराबी हैं

क्या होगा साक़ियों का जो हम
पीना छोड़ दें
क्या होगा साक़ियों का जो हम
पीना छोड़ दें
क्या होगा साक़ियों का जो हम पीना छोड़ दें
पीना छोड़ने से बेहतर है
जीना छोड़ दें

गिनने पड़े गिलास तो
गिनती न छोड़ दें
गिनने पड़े गिलास तो
गिनती न छोड़ दें
पीना छोड़ने से बेहतर है
जीना छोड़ दें

तेरी आंखें poison  baby
बातें poison  baby
तेरे नखरे लज़ीज़ हैं
तेरे लटके poison  baby
झटके poison  baby
हर सितम भी अज़ीज़ है

मारते ही चुस्की
प्याले से सोमरस की
उम्र हो गई कम
मानो कई बरस की

पी ही जब लिया तो
बात करके वो दिखा दे
जो नहीं थी पीने से
पहले अपने बस की

पहले अपने बस की
टोके जो उसके सर पे
बोतल न फोड़ दें
टोके जो उसके सर पे
बोतल न फोड़ दें

पीना छोड़ने से बेहतर है
जीना छोड़ दें

क्या होगा साक़ियों का जो हम
पीना छोड़ दें
क्या होगा साक़ियों का जो हम
पीना छोड़ दें

पीना छोड़ने से बेहतर है
जीना छोड़ दें

तेरी आंखें poison  baby
बातें poison  baby
तेरे नखरे लज़ीज़ हैं
तेरे लटके poison baby
झटके poison  baby
हर सितम भी अज़ीज़ है

Poison  baby, poison  baby, poison  baby