Suno Na Suno Na
Abhijeet
5:20Sadhana Sargam, Abhijeet, Anand-Milind, And M.G. Hashmat
शादी की हैं हुमको तो हनिमून चाहिए शादी की हैं हुमको तो हनिमून चाहिए महल नहीं छ्होटा सा एक रूम चाहिए शादी की हैं हुमको तो हनिमून चाहिए शादी की हैं हुमको तो हनिमून चाहिए महल नहीं छ्होटा सा एक रूम चाहिए महल नहीं छ्होटा सा एक रूम चाहिए अंग अंग जलता हैं दिल बेताब हैं शादी के बाद यह हमारी पहली रात हैं अंग अंग जलता हैं दिल बेताब हैं शादी के बाद यह हमारी पहली रात हैं दोनो को ज़रूरत हैं कहीं तन्हाई का ना कंबल ना चादर की और ना रज़ाई की दिल को तो धड़कन का फेविकोल चाहिए दिल को तो धड़कन का फेविकोल चाहिए महल नहीं छ्होटा सा एक रूम चाहिए महल नहीं छ्होटा सा एक रूम चाहिए कहीं नहीं जाएगी ये बस खाली खड़ी है दोनो के वेस्ट ये सीट काफ़ी बड़ी है पास आजा और होज़ा मेरे करीब में मिल जाए खुशिया जो है नसीब हैं मुझको तेरी सांसो की पर्फ्यूम चाहिए मुझको तेरी सांसो की पर्फ्यूम चाहिए महल नहीं छ्होटा सा एक रूम चाहिए महल नहीं छ्होटा सा एक रूम चाहिए स्टेशन के बाहर एक बड्डा है रेल का कटा हुआ हिस्सा हैं कलकत्ता मैल का खिड़की बंद करके तू आजा मेरी बाहो में खिड़की बंद करके तू आजा मेरी बाहो में मज़ा आ जाएगा चाहत के खेल जा हाए राम डब्बे से डब्बा टकराया हैं लाइन मान कटा बदलने को आया हैं देखो कैसे जुड़े हुए डब्बे काट जाते है एंजिन को छ्चोड़ के दूर हट जाते है लेकिन तेरी आँखो में आँसू क्यू आ गये चलो भागो डब्बे को ढोने वेल आ गये रात में भी डब्बो की होती धुलाई हैं भागो भीग जाएँगे बरसात आई हैं भीगने दो आज हमको मान्सून चाहिए भीगने दो आज हमको मान्सून चाहिए महल नहीं छ्होटा सा एक रूम चाहिए महल नहीं छ्होटा सा एक रूम चाहिए