Shaadi Ki Hai Hum Ko To Honeymoon Chahiye

Shaadi Ki Hai Hum Ko To Honeymoon Chahiye

Sadhana Sargam, Abhijeet, Anand-Milind, And M.G. Hashmat

Альбом: Honeymoon
Длительность: 6:15
Год: 1991
Скачать MP3

Текст песни

शादी की हैं हुमको तो
हनिमून चाहिए
शादी की हैं हुमको तो
हनिमून चाहिए
महल नहीं छ्होटा सा
एक रूम चाहिए

शादी की हैं हुमको तो
हनिमून चाहिए
शादी की हैं हुमको तो
हनिमून चाहिए
महल नहीं छ्होटा सा
एक रूम चाहिए
महल नहीं छ्होटा सा
एक रूम चाहिए

अंग अंग जलता हैं
दिल बेताब हैं
शादी के बाद यह
हमारी पहली रात हैं
अंग अंग जलता हैं
दिल बेताब हैं
शादी के बाद यह
हमारी पहली रात हैं

दोनो को ज़रूरत हैं
कहीं तन्हाई का
ना कंबल ना चादर की
और ना रज़ाई की

दिल को तो धड़कन का
फेविकोल चाहिए
दिल को तो धड़कन का
फेविकोल चाहिए
महल नहीं छ्होटा सा
एक रूम चाहिए
महल नहीं छ्होटा सा
एक रूम चाहिए

कहीं नहीं जाएगी
ये बस खाली खड़ी है
दोनो के वेस्ट
ये सीट काफ़ी बड़ी है
पास आजा और
होज़ा मेरे करीब में
मिल जाए खुशिया
जो है नसीब हैं
मुझको तेरी सांसो की
पर्फ्यूम चाहिए
मुझको तेरी सांसो की
पर्फ्यूम चाहिए
महल नहीं छ्होटा सा
एक रूम चाहिए
महल नहीं छ्होटा सा
एक रूम चाहिए

स्टेशन के बाहर
एक बड्डा है रेल का
कटा हुआ हिस्सा हैं
कलकत्ता मैल का
खिड़की बंद करके
तू आजा मेरी बाहो में
खिड़की बंद करके
तू आजा मेरी बाहो में
मज़ा आ जाएगा
चाहत के खेल जा
हाए राम डब्बे से
डब्बा टकराया हैं
लाइन मान कटा
बदलने को आया हैं
देखो कैसे जुड़े हुए
डब्बे काट जाते है
एंजिन को छ्चोड़ के
दूर हट जाते है
लेकिन तेरी आँखो में
आँसू क्यू आ गये
चलो भागो डब्बे को
ढोने वेल आ गये
रात में भी डब्बो की
होती धुलाई हैं
भागो भीग जाएँगे
बरसात आई हैं
भीगने दो आज हमको
मान्सून चाहिए
भीगने दो आज हमको
मान्सून चाहिए

महल नहीं छ्होटा सा
एक रूम चाहिए
महल नहीं छ्होटा सा
एक रूम चाहिए