Yeh Mumkin To Nahi (From "Bud Gumaan")

Yeh Mumkin To Nahi (From "Bud Gumaan")

Sahir Ali Bagga

Длительность: 5:08
Год: 2016
Скачать MP3

Текст песни

ये मुमकिन तो नहीं
जो दिल ने चाहा था वो मिल जाए
कोई उम्मीद टूटे तो क्या करे

ये मुमकिन तो नहीं
जो दिल ने चाहा था वो मिल जाए
कोई उम्मीद टूटे तो क्या करे

जो देखे ख्वाब आँखों ने
हकीक़त वो ना बन पाए
जो किस्मत साथ ना दे
तो क्या करे

ये दिल जो रो रहा है तो
कही से सब्र मिल जाए
हुए जो बदगुमा हम तो क्या करे

ये मुमकिन तो नहीं
जो दिल ने चाहा था वो मिल जाए
कोई उम्मीद टूटे तो क्या करे

जो दिल के पास रहते है
वो दिल क्यूँ तोड़ जाते है
वफ़ा के बदले क्यूँ
वो बेवफाई छोड़ जाते है
कभी जो हमसफ़र थे
अब वही अनजान लगते है
मोहब्बतों के वो रिश्ते
भी तो बेजान लगते है
ख़ुशी के दर पे दस्तक दे रहे
है गम मुसलसल क्यूँ
कही ना चैन पाए तो क्या करे

किसी से हमनवाई का सिला
हमको ना मिल पाए
हुए जो बदगुमा हम तो क्या करे

ये मुमकिन तो नहीं
जो दिल ने चाहा था वो मिल जाए
कोई उम्मीद टूटे तो क्या करे

किसी का साथ पाना भी
कभी आसां नहीं होता
किसी के दूर जाने से
ये दिल वीरा नहीं होता
वजह कुछ और भी
मिल जाती है दुनिया में जीने की
किसी की आस पे जीना
भी तो आसां नहीं होता
नसीबों में ही ना लिखा हो
तो वो कैसे मिल जाए
खुदा भी रूठ जाए तो क्या करे

ये दिल जो रो रहा है तो
कही से सब्र मिल जाए
हुए जो बदगुमा हम तो क्या करे

ये मुमकिन तो नहीं
जो दिल ने चाहा था वो मिल जाए
कोई उम्मीद टूटे तो क्या करे