Ghanti Bajaye Gulfaam

Ghanti Bajaye Gulfaam

Sapna Mukherjee, Sudesh Bhonsle, Jolly Mukherjee, Anand-Milind, And M.G. Hashmat

Альбом: Honeymoon
Длительность: 8:21
Год: 1991
Скачать MP3

Текст песни

घंटी बजाए गुलफाम
मेरे होतो के जाम तेरे नाम
घंटी बजाए गुलफाम
मेरे होतो के जाम तेरे नाम
मैं भी हूँ तुम भी हो
तुम भी हो और मैं भी हूँ
मिलके गुजरेंगे शाम
घंटी बजाए गुलफाम
मेरे होतो के जाम तेरे नाम
घंटी बजाए गुलफाम
मेरे होतो के जाम तेरे नाम

आजा तुझको जन्नत दिखौँगी
आजा आजा
आजा तुझको जन्नत दिखौँगी
दिल तेरा बहल्ौंगी
नरम नाज़ुक उंगलियो से
टन बदन सहलौंगी
सरबत पिलौंगी किस्मीस खिलौंगी
ठुमका लगौंगी नचूंगी गौंगी
फूलो पे सुलके दूँगी
मई तुझे आराम
घंटी बजाए गुलफाम
मेरे होतो के जाम तेरे नाम
घंटी बजाए गुलफाम
मेरे होतो के जाम तेरे नाम

आया हू मैं महफ़िल में तेरी
आजा आजा
आया हू मैं महफ़िल में तेरी
लौट के ना जौंगा
जीतने फल है पास तेरे
सब के सब मई ख़ौँगा
अंगूर भी है खजूर भी है
अनार भी है गुलनार भी है
होतो से चबा ले है
ये है हुस्न दीवाना
घंटी बजाए गुलफाम
मेरे होतो के जाम तेरे नाम
घंटी बजाए गुलफाम
मेरे होतो के जाम तेरे नाम

मैं जन्नत के बाग के आ कर
ख़ाता था अंगूर
कहा से आ गया लंगूर
आपका ये अंगूर खाना
मुझको ना मंजूर
मैं तो रोकुंगा हुज़ूर
मीठा नही खट्टा नही
ज़्यादा खाना अच्छा नही
अरे रोक मत टोक मत
जनता हू बचा नही
माखन ना मलाई नही
कोई चिकनाई नही
तेरे नसीब में कोई भी मिठाई नही
मुझको तो मीठा चाहिए
साथ में नमकीन भी, नही नही
दौलत के साथ चाहिए
दौलते रंगीन भी

तू जी भर के खले
ये है मीठे मीठे आम
घंटी बजाए गुलफाम
मेरे होतो के जाम तेरे नाम
घंटी बजाए गुलफाम
मेरे होतो के जाम तेरे नाम