Let It Be

Let It Be

Shaan

Альбом: Desi Boyz
Длительность: 4:14
Год: 2011
Скачать MP3

Текст песни

Let it be, let it be अब जाने दे
रो लिया आए ज़रा मुस्कुराने दे
इतना तो हक़ बनता है
मुझे इक चान्स तो दे दे ज़िंदगी
घालतियों वाली लिस्ट मिटाने दे
story मे एक twist तो आने दे
इतना तो हक़ बनता है
मुझे इक chance तो दे दे ज़िंदगी
मेरी मजबूरियो की है तुझको कसम
तुझको कसम
छोडो भी दे ये नाराज़गी
अपनो से कब तक यहा कोई रूठा है
क्या सही क्या नही यह सीखा दे ना
भूले हम रास्ते पे तो आने दे
इतना तो हक़ बनता है
मुझे इक चान्स तो दे दे ज़िंदगी
Let it be, let it be अब जाने दे
रो लिया आए ज़रा मुस्कुराने दे
इतना तो हक़ बनता है
मुझे इक chance तो दे दे ज़िंदगी

फ़ुर्सत की ईंटो से
खुशियो के छ्चींटो से
दुनिया हुमारी बनौँगा साजौंगा
है यह वादा मेरा
सपनो से सच की जो दूरी है
वो थे करूँगा
मई कैसे मगर है
ये सफ़र आधा मेरा आधा तेरा
तू जो मेरी ओर आधा कदम भी चले
कदम भी चले
मैं तो उँची नीची सड़को पे चल के
सातो समंदर की दूरी मिथौँगा
रूठी है जब तक, मई ना जौंगा
तेरे दर पर ही रात बिताऊ
इतना तो हक़ बनता है
मुझे इक chance तो दे दे ज़िंदगी

तेरी रहो मे हू खड़ा
टूटा, हरा, तन्हा पड़ा
माना मैने की भूल है
लेकिन तेरा दिल है बड़ा
तेरे दिल के किसी कोने मे ही सही
मे ही सही
मुझे ज़रा सी जगह भी मिल जाए तो
मैं उस्स मे ही अपनी जन्नत सज़ा लूँगा
कानो को खींच के दो लगा के
ना समझ को ज़रा समझा दे ना
इतना तो हक़ बनता है
मुझे इक चान्स तो दे दे ज़िंदगी
Let it be, let it be अब जाने दे
रो लिया आए ज़रा मुस्कुराने दे
इतना तो हक़ बनता है
मुझे इक chance तो दे दे ज़िंदगी
ना ना ना
इतना तो हक़ बनता है
मुझे इक chance तो दे दे ज़िंदगी
ना ना ना
इतना तो हक़ बनता है
मुझे इक chance तो दे दे ज़िंदगी