Mujhe Pine Ka Shauk Nahin (From "Coolie")

Mujhe Pine Ka Shauk Nahin (From "Coolie")

Shabbir Kumar

Длительность: 6:21
Год: 1983
Скачать MP3

Текст песни

मुझे पीने का शौक नही
पीता हूँ गम भुलाने को
मुझे पीने का शौक नही
पीता हूँ गम भुलाने को
तेरी यादें मिटाने को
तेरी यादें मिटाने को
पीता हूँ गम भुलाने को

मुझे पीने का शौक नही
पीती हूँ गम भुलाने को
तेरी यादें मिटाने को
तेरी यादें मिटाने को
पीती हूँ गम भुलाने को
मुझे पीने का शौक नही
पीता हूँ गम भुलाने को

लाखों में हज़ारों में
एक तू ना नज़र आई
लाखों में हज़ारों में
एक तू ना नज़र आई
तेरा कोई खत आया
ना कोई खबर आई
क्या तूने भुला डाला
क्या तूने भुला डाला
अपने इस दीवाने को
मुझे पीने का शौक नही
पीती हूँ गम भुलाने को

खोई वो किताब ए दिल
जिस दिल का है यह किस्सा
खोई वो किताब ए दिल
जिस दिल का है यह किस्सा
एक हिस्सा है पास मेरे
तेरे पास है एक हिस्सा
मैं पूरा करू कैसे
इस दिल के फसाने को
मुझे पीने का शौक नही
पीता हूँ गम भुलाने को

मिल जाते अगर अब हम
आग लग जाती पानी में
मिल जाते अगर अब हम
आग लग जाती पानी में
बचपन सी वही दोस्ती
हो जाती जवानी में
चाहत में बदल देते
चाहत में बदल देते
हम इस दोस्ताने को
मुझे पीने का शौक नही
पीती हूँ गम भुलाने को
मुझे पीने का शौक नही
पीता हूँ गम भुलाने को