Pyar Kiya Nahin Jata (From "Woh 7 Din")
Lata Mangeshkar
6:52तेरी दुनिया में ऐसा दिन खुशी का बार-बार आए कोई मौसम न बदले जब कभी आए बहार आए ए दोस्त ये दुआ मेरी ए दोस्त ये दुआ मेरी तोहफा है प्यार का सौ साल तक रहे ये ज़माना बहार का सौ साल तक रहे ये ज़माना बहार का ए दोस्त ये दुआ मेरी ए दोस्त ये दुआ मेरी तोहफा है प्यार का सौ साल तक रहे ये ज़माना बहार का सौ साल तक रहे ये ज़माना बहार का चाहत की आरज़ुए हमेशा रहे जवान चाहत की आरज़ुए हमेशा रहे जवान क़िस्मत भी तेरी तुझपे रहे यूँ ही महरबान, सुखे न कोई फूल सुखे न कोई फूल, कभी तेरे हार का सौ साल तक रहे ये ज़माना बहार का सौ साल तक रहे ये ज़माना बहार का ए दोस्त ये दुआ मेरी चेहरा तेरा चमकता रहे जैसे आफ़ताब चेहरा तेरा चमकता रहे जैसे आफ़ताब शर्माये जिसे देख के कलियों का भी शबाब नक़सा है क्या हसीन नक़सा है क्या हसीन मेरे ऐतबार का सौ साल तक रहे ये ज़माना बहार का सौ साल तक रहे ये ज़माना बहार का ए दोस्त ये दुआ मेरी ए हुस्न बार-बार मेरा दिल तुझे कहे ए हुस्न बार-बार मेरा दिल तुझे कहे हाज़िर भी है जान जो काम किसी आ सके अरमान बस यही है अरमान बस यही है दिल बेकरार का सौ साल तक रहे ये ज़माना बहार का सौ साल तक रहे ये ज़माना बहार का ए दोस्त ये दुआ मेरी तोहफा है प्यार का सौ साल तक रहे ये ज़माना बहार का सौ साल तक रहे ये ज़माना बहार का