Kaise Baje Dil Ka Sitar

Kaise Baje Dil Ka Sitar

Shamshad Begum

Альбом: Chandni Raat
Длительность: 3:27
Год: 1949
Скачать MP3

Текст песни

निगाहें रुक गयीं हाय कहाँ पर
तड़प कर रह गया नग़मा जुबां पर
धुआं सा उठ रहा है आसमान पर
गिरी बिजली किसी के आशियाँ पर

कैसे बजे दिल का सितार
ठेस लगी टूट गए तार
जीता हुआ जीवन का प्यार
हाय कोई आज गया हार

दिल कहीं आवाज़ कहीं
नग़मा कहीं साज़ कहीं
दिल कहीं आवाज़ कहीं
नग़मा कहीं साज़ कहीं
देख ये घबरायी नज़र
देख ये घबरायी नज़र आ आ आ आ
खोल न दे राज़ कहीं
खोल न दे राज़ कहीं

ओ ओ ओ
आज कहे दिल बार बार
नैया मेरी कैसे लागे पार

दिल में छुपाए हुए ग़म
कैसे रहूँ रह न सकूँ

टूट पड़े मुझ पे सितम और मैं कुछ कह न सकूँ

दिल में छुपाए हुए ग़म
कैसे रहूँ रह न सकूँ

टूट पड़े मुझ पे सितम और मैं कुछ कह न सकूँ

ओ ओ ओ
गीत में है दिल की पुकार
गाये जा तू साजन के द्वार