Do Ghoont - Jhankar Beats

Do Ghoont - Jhankar Beats

Shruti Rane

Длительность: 2:54
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

दो घूँट दो घूँट हाँ दो घूँट
मुझे भी पिला दे शराबी
देख फिर होता है क्या
हो दो घूँट मुझे भी पिला दे शराबी
देख फिर होता है क्या
बालमा रे ज़ालिमा
अरे अरे अरे अरे
आग पानी में लगादे ज़रासी
देख फिर होता है क्या
हो दो घूँट
मुझे भी पिला दे शराबी
देख फिर होता है क्या

इस खेल का इस मेल का
आये मज़ा आज ऐसे
तड़पे जिया ऐसे मेरा
बुलबुल कोई कैद जैसे
इस खेल का इस मेल का
आये मज़ा आज ऐसे
तड़पे जिया ऐसे मेरा
बुलबुल कोई कैद जैसे
सोणिया रे राझणा
अरे अरे अरे अरे
एक बार हां एक बार
एक बार पेहरा हटादे शराबी
देख फिर होता है क्या
हाँ दो घुट मुझे भी पिला दे शराबी
देख फिर होता है क्या

गाऊँगी रे नाचूंगी रे
तेरे लिए आज से मैं
आये शरम लेकिन बलम
मर जाउंगी लाज से मैं
गाऊँगी रे नाचूंगी रे
तेरे लिए आज से मैं
आये शरम लेकिन बलम
मर जाउंगी लाज से मैं
बालमा रे जालिमा
अरे अरे अरे अरे
लाज का ये घूघट उठादे शराबी
देख फिर होता है क्या
हाँ दो घुट मुझे भी पिला दे शराबी
देख फिर होता है क्या