Tera Shukriya Hai

Tera Shukriya Hai

Siddharth Mohan

Альбом: Tera Shukriya Hai
Длительность: 3:40
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है

ना मिलती अगर दी हुई दात तेरी
तो क्या थी ज़माने में औकात मेरी
तुम्ही ने तो जीने के काबिल किया है
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है

मुझे है सहारा तेरी बंदगी का
है जिसपर गुज़ारा मेरी ज़िन्दगी का
मिला मुझ को जो कुछ तुम्ही से मिला है
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है

किया कुछ ना मैंने शरमसार हूँ मैं
तेरी रहमतो का तलबगार हूँ मैं
दिया कुछ नहीं बस लिया ही लिया है
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है

मिला मुझको जो कुछ बदोलत तुम्हारी
मेरा कुछ नहीं सब है दौलत तुम्हारी
उसे क्या कमी जो तेरा हो लिया है
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है

मेरी ही नहीं तू सभी का है दाता
तुही सब को देता तुही है खिलाता
तेरा ही दिया मैंने खाया पीया है
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है