Ab Na Roko Na Roko Maa Ke Dwaar Jaane Do

Ab Na Roko Na Roko Maa Ke Dwaar Jaane Do

Sonu Nigam

Альбом: Maa Ka Dil
Длительность: 5:05
Год: 1995
Скачать MP3

Текст песни

अब ना रोको ना रोको माँ के द्वार जाने दो
अब ना रोको ना रोको माँ के द्वार जाने दो
माँ के द्वार जाने दो मुझे इक बार जाने दो
अब ना रोको ना रोको माँ के द्वार जाने दो
अब ना रोको ना रोको माँ के द्वार जाने दो

दर्शनों की आस मुझे जाना माँ के पास
मुझे जन्मो की प्यास बुझाने दो
जन्मो की प्यास बुझाने दो
दाती माँ के चरणों में स्वर्ग जैसे भवनों में
मुझे भी ये शीश झुकाने दो
मुझे भी ये शीश झुकाने दो
अम्बे रानी महारानी का मुझे प्यार पाने दो
अम्बे रानी महारानी का मुझे प्यार पाने दो
माँ के द्वार जाने दो मुझे इक बार जाने दो
अब न रोको ना रोको माँ के द्वार जाने दो
अब ना रोको ना रोको माँ के द्वार जाने दो

मैया ने ही लाई तार चिठ्ठी भेजी बार बार
तभी तो मैं दूर से हूँ आया
तभी तो मैं दूर से हूँ आया
कौन भला रोके मुझे कौन भला टोकें मुझे
रानी माँ ने जब है बुलाया
रानी माँ ने जब है बुलाया
इसके द्वारे पे जाके मुझको भेटें गाने दो
इसके द्वारे पे जाके मुझको भेटें गाने दो
माँ के द्वार जाने दो मुझे इक बार जाने दो
अब ना रोको न रोको माँ के द्वार जाने दो
अब ना रोको न रोको माँ के द्वार जाने दो

भर भण्डारो से तू सच्चे दरबारों से तू
सबकी ही भरती है झोलियाँ
सबकी ही भरती है झोलियाँ
आया नहीं में अकेला देखने को माँ का मेला
आई लाखो भक्तो की टोलिया
आई लाखो भक्तो की टोलिया
इन भक्तो को संतो को भी दीदार पाने दो
इन भक्तो को संतो को भी दीदार पाने दो
माँ के द्वार जाने दो मुझे इक बार जाने दो
अब ना रोको न रोको माँ के द्वार जाने दो
अब ना रोको न रोको माँ के द्वार जाने दो
अब न रोको ना रो को माँ के द्वार जाने दो
अब न रोको ना रो को माँ के द्वार जाने दो
अब न रोको ना रो को माँ के द्वार जाने दो
अब न रोको ना रोको माँ के द्वार जाने दो
अब न रोको ना रो को माँ के द्वार जाने दो