Jaana Nahin Tha

Jaana Nahin Tha

Sonu Nigam

Альбом: Blackmail
Длительность: 5:46
Год: 2004
Скачать MP3

Текст песни

मैंने दिल तुम्हे दे दिया
मैंने दिल तुम्हे दे दिया
मैंने दिल तुम्हे दे दिया ओह सनम
मैंने दिल तुम्हे दे दिया
जाना नहीं था प्यार की गली में
दिवानेपन की यार की गली में
लेकिन मैंने कर लिया इश्क़ रगो में भर लिया
तुम पे यकीं मैंने कर लिया
मैंने दिल तुम्हे दे दिया हो
मैंने दिल तुम्हे दे दिया ओह सनम
मैंने दिल तुम्हे दे दिया
मैंने दिल तुम्हे दे दिया ओह सनम
मैंने दिल तुम्हे दे दिया
जाना नहीं था प्यार की गली में
दिवानेपन की यार की गली में
लेकिन मैंने कर लिया इश्क़ रगो में भर लिया
तुम पे यकीं मैंने कर लिया
मैंने दिल तुम्हे दे दिया हो
मैंने दिल तुम्हे दे दिया ओह सनम
मैंने दिल तुम्हे दे दिया

कर लिया कर लिया कर लिया
कर लिया कर लिया कर लिया
मैंने दिल तुम्हे दे दिया हो
मैंने दिल तुम्हे दे दिया ओह सनम
मैंने दिल तुम्हे दे दिया

बेचैन था मैं हर घड़ी
दिल में भी थी चाहत बड़ी
लेकिन डरता था मैं दिल लगाने से
दर्द-इ-दिल सहने से चोट खाने से
तनहा तनहा दिन और सूनी रातों से
हार गया आखिर अपने जज़्बातों से
इजहार मुझको करना नहीं था
चाहत पे तेरी मरना नहीं था
लेकिन मैंने कर लिया इश्क़ रगो में भर लिया
तुम पे यकीं मैंने कर लिया
मैंने दिल तुम्हे दे दिया हो
मैंने दिल तुम्हे दे दिया ओह सनम
मैंने दिल तुम्हे दे दिया

यह प्रेम रोग है एक नशा
कोई नहीं इससे बचा
इसमे सुकून सुबह और शाम मिलता हैं
इसके दर्द में भी आराम मिलता है

कोई माने या इसको न माने रे
इश्क़ किया है जिसने वोही जाने रे
दीवाना मुझको होना नहीं था
दीवानगी में खोना नहीं था
लेकिन मैंने कर लिया इश्क़ रगो में भर लिया
तुम पे यकीं मैंने कर लिया
मैंने दिल तुम्हे दे दिया हो
मैंने दिल तुम्हे दे दिया ओह सनम
मैंने दिल तुम्हे दे दिया

मैंने दिल तुम्हे दे दिया ओह सनम
मैंने दिल तुम्हे दे दिया
मैंने दिल तुम्हे दे दिया ओह सनम
मैंने दिल तुम्हे दे दिया
मैंने दिल तुम्हे दे दिया ओह सनम
मैंने दिल तुम्हे दे दिया