Mere Dholna 3.0 (Sonu Nigam Version) [From "Bhool Bhulaiyaa 3"]

Mere Dholna 3.0 (Sonu Nigam Version) [From "Bhool Bhulaiyaa 3"]

Sonu Nigam

Длительность: 4:27
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

भोला भला था सीधा साधा था
मैं तो नादान था
दुनियादारी से होशियारी से
मैं तो अंजान था
लगी चोट ऐसे ही मेरे भोले दिल पे
बिखर सा गया टूट के
जो धागे से छूटा ये रिश्तों का मोती
जुड़ेगा ना अब छुट के
जहरिले सपने ने मेरे ही अपनों ने
मुझको है धोखा दिया
मेरे ढोलना सुन मेरे दर्द की धुन
मेरे ढोलना सुन मेरी नफ़रत तू फ़िज़ा में बहेगी
ज़िंदा रहेगी हो कर फ़ना

ता नी धा ना धूम ता नी धा नी धूम
ता नी धा ना धूम ता नी धा नी धूम

आधा अदुरा था बदन ये मेरा
एक गर्ग था जो घर था मेरी जन्नत
एक नर्क था
आधा अदुरा था बदन ये मेरा
एक गर्ग था जो घर था मेरी जन्नत
एक नर्क था
ये तख्त ताज सब तेरे हैं
मैं तो चला के छोड़ूंगा
जिंदा बचेगा ना कोई
सबको मिटा के छोड़ूंगा
ये जिस्म ख़तम होता है
ये रूह तो नहीं मरती
चाहे कोई सितमगर हो
ये रूह तो नहीं डरती
आ आ आ आ आ आ
सा नि ध म गा प सा सा नि ध म प गा नी सा सा नि ध सा नी स ध नी स सा नि ध म गा प सा सा नि ध म प गा नी सा सा नि ध सा नी स ध नी स