Woh Ho Tum

Woh Ho Tum

Sonu Nigam

Альбом: Muskaan
Длительность: 6:47
Год: 2003
Скачать MP3

Текст песни

रु रु रु ला ला ला ला
हो हो हो
मैंने जिसको दिल ये दिया है, दिल ये दिया है
मैंने जिसको प्यार किया है, जिसको प्यार किया है
मैंने जिसको दिल ये दिया है, मैंने जिसको प्यार किया है
वो हो तुम, वो हो तुम, वो हो तुम, वो हो तुम
वो हो तुम, वो हो तुम, वो हो तुम, वो हो तुम

मैंने जिसको दिल ये दिया है, दिल ये दिया है
मैंने जिसको प्यार किया है, जिसको प्यार किया है
मैंने जिसको दिल ये दिया है, मैंने जिसको प्यार किया है
वो हो तुम, वो हो तुम, वो हो तुम, वो हो तुम
वो हो तुम, वो हो तुम, वो हो तुम, वो हो तुम

मैंने जिसको दिल ये दिया है

तुम्हें पाकर दिलबर मुझे लग रहा है
मेरी ज़िन्दगी में न अब कुछ कमी है
आ आ आ
हो हो तुम्हें पाकर दिलबर मुझे लग रहा है
मेरी ज़िन्दगी में न अब कुछ कमी है
तुम्हारे लबों पे जो बिखरी पड़ी है
वो शबनम नहीं है, वो वफ़ा की नमी है
जिसने मेरा चैन लिया है, मेरा चैन लिया है
जिसने मेरा चैन लिया है, मेरा चैन लिया है

मैंने जिसको दिल ये दिया है, मैंने जिसको प्यार किया है
वो हो तुम, वो हो तुम, वो हो तुम, वो हो तुम
वो हो तुम, वो हो तुम, वो हो तुम, वो हो तुम

मैंने जिसको दिल ये दिया है

हो हो हो हो
संभाला था मैंने बहुत अपने दिल को
मगर ये दीवाना मचलने लगा है
संभाला था मैंने बहुत अपने दिल को
मगर ये दीवाना मचलने लगा है
मिली तेरी मेरी नज़र जब से दिलबर
ख़यालों का मौसम बदलने लगा है
मेरे बस में न मेरा जिया है, मेरा जिया है
मेरे बस में न मेरा जिया है, मेरा जिया है

मैंने जिसको दिल ये दिया है, मैंने जिसको प्यार किया है
वो हो तुम, वो हो तुम, वो हो तुम, वो हो तुम
वो हो तुम, वो हो तुम, वो हो तुम, वो हो तुम

मैंने जिसको दिल ये दिया है, दिल ये दिया है
मैंने जिसको प्यार किया है, जिसको प्यार किया है
मैंने जिसको दिल ये दिया है, मैंने जिसको प्यार किया है
वो हो तुम, वो हो तुम, वो हो तुम, वो हो तुम
वो हो तुम, वो हो तुम, वो हो तुम, वो हो तुम

आ आ आ आ आ