Kitne Bhi Tu Karle Sitam (The Unwind Mix)

Kitne Bhi Tu Karle Sitam (The Unwind Mix)

Sreerama Chandra

Альбом: Bollywood Unwind 2
Длительность: 3:43
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

कितने भी तू कर ले सितम
हँस-हँस के सहेंगे हम
कितने भी तू कर ले सितम
हँस-हँस के सहेंगे हम

ये प्यार ना होगा कम
सनम, तेरी क़सम
हो, सनम, तेरी क़सम
सनम, तेरी क़सम

कितने भी तू कर ले सितम
हँस-हँस के सहेंगे हम

ये प्यार ना होगा कम
सनम, तेरी क़सम
हो, सनम तेरी क़सम
सनम, तेरी क़सम

जितना तड़पाएगी मुझको
उतना ही तड़पेगी तू भी
जो आज है आरज़ू मेरी
वो कल तेरी आरज़ू होगी

जितना तड़पाएगी मुझको
उतना ही तड़पेगी तू भी
जो आज है आरज़ू मेरी
वो कल तेरी आरज़ू होगी

ये झूठ नहीं, सच है, सनम
सनम, तेरी क़सम
हो, सनम, तेरी क़सम
सनम, तेरी क़सम

नफ़रत से देखना पहले
अंदाज़ प्यार का है ये
कुछ है आँखों का रिश्ता
ग़ुस्सा इक़रार का है ये

नफ़रत से देखना पहले
अंदाज़ प्यार का है ये
कुछ है आँखों का रिश्ता
ग़ुस्सा इक़रार का है ये

बड़ा प्यारा है तेरा ज़ुलम
सनम, तेरी क़सम
हो, सनम, तेरी क़सम
सनम, तेरी क़सम

कितने भी तू कर ले सितम
हँस-हँस के सहेंगे हम

ये प्यार ना होगा कम
सनम, तेरी क़सम
हो, सनम, तेरी क़सम
हो, सनम, तेरी क़सम