Ambe Tu Hai Jagdambe Kaali

Ambe Tu Hai Jagdambe Kaali

Surinder Kohli

Альбом: Aartiyan Vol-9
Длительность: 4:28
Год: 1996
Скачать MP3

Текст песни

अम्बे तू है जगदम्बे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली
तेरे ही गुण गायें भारती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
अम्बे तू है जगदम्बे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली
तेरे  ही गुण गायें भारती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती

तेरे भक्त जनो पर मैया भीड़ पड़ी है भारी
भीड़ पड़ी है भारी
दानव दल पर टूट पड़ो माँ कर के सींघ सवारी
कर के सींघ सवारी
तेर भक्त जानो पर मैया भीड़ पड़ी है भारी
भीड़ पड़ी है भारी
दानव दल पर टूट पड़ो माँ कर के सींघ सवारी
कर के सींघ  सवारी
सो सो सिंघो से भी बलशाली
दस भुजाओं वाली
दुखिओं के दुखड़े निवारती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती

माँ बेटे का है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता
बड़ा ही निर्मल नाता
पूत कपूत सुने है पर ना माता सुनी कुमाता
माता सुनी कुमाता
माँ बेटे का  है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता
बड़ा ही निर्मल नाता
पूत कपूत सुने है पर ना माता सुनी कुमाता
माता सुनी कुमाता
सबपे करुना बरसाने वाली
अमृत बरसाने वाली
दुखिओं के दुखड़े निवारती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती

नहीं मांगते धन और दौलत ना चांदी ना सोना
ना चांदी ना सोना
हम तो मांगे तेरे मन में एक छोटा सा कोना
एक छोटा सा कोना
ओहोहो नहीं मांगते धन और दौलत ना चांदी ना सोना
ना चांदी ना सोना
हम तो मांगे माँ तेरे मन में एक छोटा सा कोना
एक छोटा सा कोना
सब की बिगड़ी बनाने वाली
लाज बचाने वाली
सतिओं के सत को सवारती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
अम्बे तू है जगदम्बे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली
तेर ही गुण गायें भारती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती