Idhar Bhi Ishwar Udhar Bhi

Idhar Bhi Ishwar Udhar Bhi

Sushma Shreshtha, Kamal Barot, Hemlata, And Chorus

Альбом: Hari Darshan
Длительность: 3:46
Год: 1972
Скачать MP3

Текст песни

इधर भी ईश्वर उधर भी ईश्वर
इधर भी ईश्वर उधर भी ईश्वर
जिधर भी देखो तिधर है ईश्वर
यहा वहा जहा तहा इधर नही है
रे भक्तो परेमेश्वर
जय हरी जय श्री हरी जय जय हरी
जय हरी जय श्री हरी जय जय हरी

साथ रही पर हाथ ना आवे
चंचल बड़ा विधाता हो जी

हो चंचल बड़ा विधाता
हो चंचल बड़ा विधाता

सब को खिलोना समझ खिलाड़ी
पल पल नाच नचाता हो जो

होये पल पल नाच नचाता
होये पल पल नाच नचाता

अरे बड़ा अजब है उसका चकर
मत लेना भाई टक्कर
जय हरी जय श्री हरी जय जय हरी
जय हरी जय श्री हरी जय जय हरी

इधर भी ईश्वर उधर भी ईश्वर
अरे इधर भी ईश्वर उधर भी ईश्वर
जिधर भी देखो तिधर है ईश्वर

भूले भटके जगत के लोगो
प्रभु शरण मे जाओ हो जी

होये प्रभु शरण मे जाओ
होये प्रभु शरण मे जाओ

नदी के किनारे खड़े खड़े
मत प्यास प्यास चिल्लाओ हो जी

मत प्यास प्यास चिल्लाओ
मत प्यास प्यास चिल्लाओ

उड़ी जा रही उमर की चिड़िया
देखो फरार फरार फर

जय हरी जय श्री हरी जय जय हरी
जय हरी जय श्री हरी जय जय हरी

इधर भी ईश्वर उधर भी ईश्वर
अरे इधर भी ईश्वर उधर भी ईश्वर
जिधर भी देखो तिधर है ईश्वर
यहा वहा जहा तहा इधर नही है
रे भक्तो परेमेश्वर

जय हरी जय श्री हरी जय जय हरी
जय हरी जय श्री हरी जय जय हरी