Kya Meri Yaad Aati Hai (From "Sky Force")

Kya Meri Yaad Aati Hai (From "Sky Force")

Tanishk Bagchi

Длительность: 4:16
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

बिखरा हूँ मैं तो हवा में
नज़र न आऊंगा

खुसबू  बनके तुझको
कभी छू जाऊंगा

मौका जो मिला तो
मिटा जो फासला तो

मैं बातों में ये बातें लाऊंगा

क्या मेरी याद आती है
क्या रातों को जगाती है
तुझे मैं पूछना चाहूं
क्या मेरी याद आती है

क्या मेरी याद आती है
हसाती है रुलाती हैं
तुझे मैं पूछना चाहूं
क्या मेरी याद आती है

ओ  मेरी जान भी तू
मैं ये सजदा करूं
रब्बा दिल से ये निकली
दुआ है

जहां यार मेरा
वहां प्यार मेरा
तू ले जा मुझे
या तू खबर दे

ओ रब्बा, मेरी दिल से ये निकली दुआ है
तू ले जा मुझे, मेरा वो प्यार जहां है

ओ मेरा यार जहां है, जान वहां
अब जिए तो जिए कैसे

वो एक अलमारी जो
कमरे में बाएं है
रखे हैं उसमें कुछ निशान

तस्वीर मेरी कोई
चुपके से कानों में
बोलेगी अब मैं हूं कहां

ये भी तो सच है
मैं दूर हूं अब
हां मैं ज़रा सा
मजबूर हूं अब
बातें कितनी दिल में बाकी हैं

क्या मेरी याद आती है
क्या रोज़ाना सताती है
तुझे मैं पूछना चाहूं
क्या मेरी याद आती है

क्या मेरी याद आती है
हसाती है रुलाती हैं
तुझे मैं पूछना चाहूं
क्या मेरी याद आती है

मेरी जान भी तू
मैं ये सजदा करूं
रब्बा दिल से ये निकली
दुआ है

जहां यार मेरा
वहां प्यार मेरा
तू ले जा मुझे
या तू खबर दे

ओ रब्बा मेरी दिल से ये निकली दुआ है
तू ले जा मुझे मेरा वो प्यार जहां है

ओ मेरा यार जहां है जान वहां
अब जिए तो जिए कैसे

आंखें तेरी बताती हैं
कि मेरी याद आती है
कि मेरी याद आती है
कि मेरी याद आती है