Tu Hain Toh Main Hoon (From "Sky Force")

Tu Hain Toh Main Hoon (From "Sky Force")

Tanishk Bagchi

Длительность: 4:08
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

सुबह सुबह सुबह सुबह तेरी यादें
सुबह सुबह सुबह सुबह दिन बना दें
तू मेरी खिड़कियों पे बिखरे दिन बनके
तू मुझपे धूप सा है गिरता छन छन के
छन छन के

तू इश्क़ है तो मैं बाहों में हूं
बाहों में हूं तो पनाहों में हूं
काजल हूं तो मैं निगाहों में हूं
तू है तो मैं हूं

कसमें वादे क्यों? तू है तो मैं हूं
बस मैं तेरा हूं तू है तो मैं हूं
सीने पे लिख लूं तू है तो मैं हूं
तू है तो मैं हूं

एक मुट्ठी ख्वाहिशों की तेरे आगे खोल के
ज़िंदगी भर चुप रहूंगा बातें दिल की बोल के
ना तेरे साये पे भी आए कोई आंच, दुआ मांगूं
मैं सदके मैं तेरे अपनी खुशी दे दूंगा तोल के

सुबह सुबह सुबह सुबह तेरी यादें
सुबह सुबह सुबह सुबह दिन बना दें
मैं तेरा शौक़ हूँ, आ, पूरा कर मुझको
दुबारा फिर कहूँ, आ, पूरा कर मुझको, हक़ तुझको

तू रंग में तेरी पहचान हूं पहचान हूं मैं तेरी जान हूं
मैं कोई तेरा ही अरमान हूं तू है तो मैं हूं
रसमों को भूलूँ, तू है तो मैं हूँ
मैं तुझमें जी लूँ, तू है तो मैं हूँ
सीने पे लिख लूँ, तू है तो मैं हूँ
तू है तो मैं हूँ

झूठे जुदाइयां झूठे बिछोड़े
याद किसी का हाथ न छोड़े
याद कहे ये हमसे अक्सर
तू है तो मैं हूँ
तो मैं हूँ
तू है तो मैं हूँ
आ, मैं हूँ
तू है तो मैं हूँ, मैं हूँ
तू है तो मैं हूँ  मैं हूँ  मैं हूँ तू है तो मैं