Kasam Khake Kaho
Alka Yagnik
5:53हवा कह रही है, घटा कह रही है, "हसीं ये नज़ारा है दिल ही ये समझेगा, दिल ही ये जानेगा, दिल का इशारा है" हवा कह रही है, घटा कह रही है, "हसीं ये नज़ारा है दिल ही ये समझेगा, दिल ही ये जानेगा, दिल का इशारा है" मोहब्बत ने मोहब्बत को मोहब्बत से पुकारा है मोहब्बत ने मोहब्बत को मोहब्बत से पुकारा है हवा कह रही है, घटा कह रही है, "हसीं ये नज़ारा है दिल ही ये समझेगा, दिल ही ये जानेगा, दिल का इशारा है" मोहब्बत ने मोहब्बत को मोहब्बत से पुकारा है मोहब्बत से मेरी जो आँखें मिली तो मोहब्बत मैं करने लगा जो देखी मोहब्बत की दीवानगी तो मोहब्बत पे मरने लगा मोहब्बत को तो चैन आए, मेरी जाँ, मोहब्बत की आग़ोश में मोहब्बत से मिलके, दीवाने, रहे ना मोहब्बत कभी होश में मेरा दिल, मेरी जाँ, तू मेरा अरमाँ मुझे तो तेरी ख़ूबसूरत जवाँ इन अदाओं ने मारा है ज़रा पूछ मैंने बिना तेरे कैसे ये लम्हा गुज़ारा है मोहब्बत ने मोहब्बत को मोहब्बत से पुकारा है मोहब्बत ने मोहब्बत को मोहब्बत से पुकारा है मोहब्बत, मोहब्बत तेरे दिल पे लिख दूँ, मोहब्बत मेरा नाम है मोहब्बत से बढ़ के नहीं काम कोई, मोहब्बत मेरा काम है मोहब्बत को देखूँ, मोहब्बत को चाहूँ, मोहब्बत से बातें करूँ मोहब्बत कभी दूर जाए जो मुझसे, मोहब्बत में आहें भरूँ ये वादा टूटे ना, ये दामन छूटे ना तेरा प्यार मुझको, ऐ जान-ए-जहाँ, ज़िंदगी से भी प्यारा है तेरे रूप को मैंने, जान-ए-तमन्ना, जिगर में उतारा है मोहब्बत ने मोहब्बत को मोहब्बत से पुकारा है मोहब्बत ने मोहब्बत को मोहब्बत से पुकारा है हवा कह रही है, घटा कह रही है, "हसीं ये नज़ारा है दिल ही ये समझेगा, दिल ही ये जानेगा, दिल का इशारा है" मोहब्बत ने मोहब्बत को मोहब्बत से पुकारा है मोहब्बत ने मोहब्बत को मोहब्बत से पुकारा है पुकारा है, पुकारा है पुकारा है, पुकारा है