Main Yahaan Hoon
Udit Narayan
4:55यार मिला था साइयाअँ एक दिन यार मिला था साइयाअँ आँखों में सपने दिल में लेके प्यार मिला था सैयाँ क्या मैं करती साईयाँ बैयाँ क्या मैं करती सैयाँ तेरी याद माइयाँ कितनी सदियां आ भारती सैयाँ आरी कुछ तो शर्म कर लेती आब क्या कहेंगी दुनिया क्यूँ उसके संग हो ली उस पीपल की चाईयाँ सोचा निकल लून पर पल्लू वो खेंचा ज़ोर से बोला संदेसा है लाया वो तेरी और से हाए दिल घायल ज़ख़्मी जिया कैसे जीए अब तेरे पिया मार दिया दुल्हनिया तू ने मार दिया दुल्हनिया जीते जी अपने सैयाँ को मार दिया दुल्हनिया यार मिला था साइयाअँ एक दिन यार मिला था साइयाअँ है कुसूर क्या मेरा बताना यू सता मैं तेरी राह तकती थी राह तकती थी तो खफा हो गयी थी तू या बेवफा के पनघट पे घूँघट के बिना जेया बैठही कैसे तू वो भी मेरे बिना उसी पनघट पे जहाँ झट से पहली बार थामी थी मैने तेरी कलाई हरजाई जहाँ धूप से हम बचे थे जहाँ नाचे थे अपने कदम और बेशरम वो कलाई तू थमा के आई हाथों में ना जाने किस खोट्ते के किस पोत्ते के मेरे होते से पर सोते से ओ ओ ओ पर तू ने ही तो उससे भेजा ना? ओ ओ ओ ओ के मेरा प्यार पिया को देजना यार बुलाया सैयाँ मैंने यार बुलाया सैयाँ भूली सारी दुनिया जब एक बार बुलाया सैयां तो आ गले दुल्हनिया लग जेया आ गले दुल्हनिया देख के अपनी यारी दुनिया लाख जले दुल्हनिया यार बुलाया सैयाँ लग जेया आ गले दुल्हनिया भूली सारी दुनिया दुनिया लाख जले दुल्हनिया अर्रे तेरी वाफफा के किससे अब गा रही है दुनिया हर मा कहे बेटे से ला ऐसे दुल्हनिया हाय दिल घायल ज़ख़्मी जिया जीए बस जीए अब मेरा पिया