O Saathi Re

O Saathi Re

Vishal Bhardwaj

Длительность: 5:29
Год: 2006
Скачать MP3

Текст песни

ओ, साथी रे, दिन डूबे ना
ओ, साथी रे, दिन डूबे ना
आ चल दिन को रोकें
धूप के पीछे दौड़ें, छाँव छुए ना
ओ, साथी रे

ओ, साथी रे, दिन डूबे ना
आ चल दिन को रोकें
धूप के पीछे दौड़ें, छाँव छुए ना
ओ, साथी रे
ओ, साथी रे, दिन डूबे ना

थका-थका सूरज जब नदी से होकर निकलेगा
हरी-हरी काई पे पाँव पड़ा तो फिसलेगा
तुम रोक के रखना, मैं जाल गिराऊँ
तुम पीठ पे लेना, मैं हाथ लगाऊँ

दिन डूबे ना, हाँ, तेरी-मेरी अट्टी-बट्टी
दाँत से काटी कट्टी
रे जइयो ना, ओ, पीहू रे
ओ, पिहू रे, ना जइयो ना

ओ, कभी-कभी यूँ करना
मैं डॉंटू और तुम डरना
उबल पड़े आँखों से
मीठे पानी का झरना

Hmm, तेरे दोहरे बदन में सिल जाऊँगी रे
जब करवट लेगा छिल जाऊँगी रे
हो, संग ले जाऊँगा

तेरी-मेरी अंगनी-मंगनी
अंग-संग लागी संगनी
संग ले जाऊँ, ओ, पीहू रे

ओ, साथी रे, दिन डूबे ना
आ चल दिन को रोकें
धूप के पीछे दौड़ें, छाँव छुए ना
ओ, साथी रे