Tum Ho Toh (Movie: Saiyaara)
Vishal Mishra
5:19पहली दफ़ा फिर से हम मिलेंगे हस के पूछ लेंगे तेरा नाम क्या तू पहली दफा दिल पर ख़ट खटाना हमें बहार बुलाना नया किस्सा सुना कर तू मंतर चलाया या जादू रचाया या फिर मुस्कुराया या मन ये मेरा उसने कहा या नहीं वो पराया या फिर मुस्कुराया या मन ये मेरा मन ये मेरा मन ये मेरा मन ये मेरा मन ये मेरा मारा ये फिरता है इश्क अभागा ये मन का कैदी था मन से भागा जो तन से पुकारा किया हर इशारा है लौट आया हो ये चांद जो है अटके बढ़ता जो डूबा सूरज है फिर से चढ़ता ये दुनिया की माया जो फिर प्यार आया बहुत आया मंतर चलाया या जादू रचाया या फिर मुस्कुराया या मन ये मेरा उसने कहा या नहीं वो पराया या फिर मुस्कुराया या मन ये मेरा मन ये मेरा मन ये मेरा मन ये मेरा मन ये मेरा मन ये मेरा मन ये मेरा मन ये मेरा मन ये मेरा